छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार - KANKER CONGRESS LEADER ARRESTS - KANKER CONGRESS LEADER ARRESTS

कांकेर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता पिछले 6 साल से पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था.

KANKER RAPE CASE
कांकेर में दुष्कर्म

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 5:02 PM IST

दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

कांकेर:छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुप्रकाश मल्लिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला:मामला कांकेर के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बांदे थाना का है. यहां कांग्रेस नेता सुप्रकाश मल्लिक के खिलाफ नाबालिग ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक कांग्रेस नेता पिछले 6 साल से उससे दुष्कर्म कर रहा था. कांग्रेस नेता ने पीड़िता के परिजनों को भी पुलिस को न बताने की धमकी दी थी. पीड़िता की शिकायत पर बांदे पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना बांदे में पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था कि एक व्यक्ति 6 साल से दुष्कर्म को अंजाम दे रहा है. परिजनों को पुलिस को न बताने की बात कहकर धमकी दी थी. शिकायत पर बांदे थाना में मामला दर्ज किया गया था. आरोपी सुप्रकाश मल्लिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. -प्रशांत शुक्ला, एएसपी

जिले में कांग्रेस नेताओं की बढ़ रही है मुश्किलें: जिले में लगातार कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. हाल ही में पखांजुर में हुए चर्चित असीम राय हत्याकांड में 11 कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 11 नेताओं की गिरफ्तारी के बाद दुष्कर्म के आरोप में सुप्रकाश मल्लिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

दुर्ग में 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार - Bhilai Rape Case
जशपुर में तीन नाबालिग बच्चियों का दैहिक शोषण, चार आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल - Physical Exploitation In Jashpur
शारीरिक शोषण के बाद झुलसी युवती से स्वास्थ्यमंत्री ने की मुलाकात, रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज - Shyam Bihari Jaiswal

ABOUT THE AUTHOR

...view details