धौलपुर : जिले की राजनीति में बुधवार को पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा के निधन से शोक की लहर दौड़ गई. शर्मा विगत लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. 84 साल की उम्र में बनवारी लाल शर्मा का देहांत हुआ. लंबे राजनीतिक करियर में बनवारी लाल शर्मा की बेदाग राजनेता के रूप में छवि रही. विधानसभा चुनाव में शर्मा ने कई दिग्गजों से मुकाबला किया था. बनवारी लाल शर्मा वर्ष 1967 में पहली बार धौलपुर से विधायक चुने गए थे. 1967 से 2008 तक बनवारी लाल शर्मा पांच बार विधायक बनकर राजस्थान की विधानसभा पहुंचे.
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे बनवारी लाल शर्मा इससे पूर्व राजस्थान विधानसभा में संसदीय परामर्शदात्री सदस्य, सरकारी आश्वासन संबंधी समिति सदस्य, विशेषाधिकार समिति सदस्य, राजकीय उपक्रम समिति सदस्य, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे. इनके अलावा बनवारी लाल शर्मा राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तौर पर भी राजस्थान सरकार के मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे चुके थे. राजस्थान विधानसभा के अलावा बनवारी लाल शर्मा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ राजस्थान कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके थे. धौलपुर जिले के कद्दावर नेता के निधन के बाद जिलेभर में शोक की लहर है. बनवारी लाल का गुरुवार सुबह चंबल स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.