पानीपत: हरियाणा में बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद अब जेजेपी क्या कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है? इस सवाल पर जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा "इंडिया गठबंधन के तहत अगर कांग्रेस की तरफ से न्योता आता है तो पार्टी विचार जरूर करेगी." देवेंद्र कादियान ने कहा कि जेजेपी ने बीजेपी के सामने शर्त रखी थी कि वो उन्हें हिसार और भिवानी लोकसभा सीट दे, या बुजुर्गों की पेंशन 5100 करें, लेकिन बीजेपी नहीं मानी. इसी वजह से बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटा है.
सभी 10 सीटों पर चुनाव लडेगी जेजेपी: देवेंद्र कादियान ने कहा कि जेजेपी पहले नवरात्र पर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट अनाउंस करेगी. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को उतारा जाएगा. देवेंद्र कादियान ने कहा कि इस सरकार ने गरीबों के हित में कोई कार्य नहीं किया. फैमली आईडी एक ऐसा मुद्दा है. जिसने गरीबों को उनके हक से भी वांछित कर दिया है. फैमिली आईडी में गलतियां और पात्र लोगों के बीपीएल लिस्ट से हटाना कहीं ना कहीं भाजपा के पतन का कारण बनेगा. उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे अनेकों लोगों की लंबी लिस्ट है, जोकि फैमली आईडी में अपनी इनकम कम दिखा कर सरकारी सुविधाओं का लाभ रहे हैं.