हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले दिनों आई आपदा और भ्रष्टाचार और महिला अपराध के साथ-साथ नैनीताल जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस 30 सितंबर सोमवार को विशाल जनाक्रोश रैली निकालने जा रही है. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कारन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हरीश रावत ,प्रीतम सिंह के अलावा गणेश गोदयाल, सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा प्रदेश सरकार और अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. कुमाऊं मंडल में पिछले दिनों हुई भारी आपदा के चलते भारी नुकसान पहुंचा है. अभी भी कई जगह पर सड़कें बंद हैं. इसके अलावा नैनीताल जनपद में कई ऐसी समस्या है जो पिछले कई सालों से अटकी पड़ी हुई है. उन्होंने कहा गौलापुल भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया. कुमाऊं का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शो पीस बनकर रह गया है. इसके अलावा आईएसबीटी और रिंग रोड ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इस पर कोई काम नहीं कर रहा है.
विपक्ष के विधायक इन सभी मुद्दों को लेकर कई बार विधानसभा में भी उठा चुके हैं लेकिन इन मुद्दों पर अभी तक सरकार गंभीर नहीं हुई है. उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार अपनी मांगी को उठना आया है. सरकार पूरी तरह से आंख बंद की हुई है. ऐसे में अब कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है. उन्होंने कहा रुद्रपुर के बाद हल्द्वानी में दूसरी बड़ी जनआक्रोश रैली होने जा रही है. जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. रैली हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान से जिलाधिकारी कैंप तक जाएगी. जहां जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा हल्द्वानी में जिलाधिकारी की आवास घेराव के बाद अब कांग्रेस अक्टूबर महीने में कुमाऊं कमिश्नर के नैनीताल कार्यालय का जनआक्रोश रैली के माध्यम से घेराव करेगी.
पढ़ें-निकाय चुनाव से पहले कुनबा बढ़ा रही कांग्रेस, कई युवाओं ने ज्वाइन की पार्टी, करन माहरा ने दिया बड़ा बयान - Uttarakhand Congress Membership