जयपुर.कांग्रेस सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की साजिश करार दिया, तो कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को प्राइवेट स्कूलों का सेल्समैन तक कह दिया.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर मंगलवार को मदन दिलावर का एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा, 'या तो शिक्षा मंत्री को समझ नहीं हैं, जानकारी की कमी है या फिर ये शिक्षा मंत्री के पद पर प्राइवेट स्कूलों के सेल्समैन बनकर घूम रहे हैं?' मंत्री लगातार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने एवं उनके खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं. क्या शिक्षा मंत्री को इतनी भी जानकारी नहीं कि पहले जिला मुख्यालय पर कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया गया था और जनता से मिले फीडबैक के आधार पर बाद में रूपांतरित स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं कक्षा को ही अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया गया.
पोस्ट में आगे लिखा है कि क्या शिक्षा मंत्री को ज्ञान नहीं है कि प्रदेश में करीब 3700 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 7 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं और इन स्कूलों का परिणाम भी श्रेष्ठ रहा है. शिक्षा मंत्री जिस प्रकार से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का विरोध कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि ये नहीं चाहते कि गरीब-मध्यम वर्ग के बच्चे नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा हासिल करें. शिक्षा मंत्री सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करके किसकी दुकान चलाना चाहते हैं? जरा प्रदेश की जनता को स्पष्ट करें.'