उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर एक्शन में कांग्रेस, दिल्ली में हुई हाईलेवल मीटिंग, इन प्वाइंट्स पर हुई चर्चा - KEDARNATH BY ELECTION

कांग्रेस की बैठक में केदारनाथ उपचुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा, कैंडिडेट्स को लेकर भी हुआ मंथन

KEDARNATH BY ELECTION
दिल्ली में कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2024, 9:24 PM IST

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, केदारनाथ उपचुनाव के लिए नामित किए गए चारों पर्यवेक्षक, उत्तराखंड कांग्रेस के सहप्रभारी प्रगट सिंह, सीएलपी लीडर यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे.

केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर मुख्य पर्यवेक्षक गणेश गोदियाल, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक लखपत बुटोला और वीरेंद्र जाति ने संयुक्त रूप से अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपी. रिपोर्ट को लेकर बैठक में गहन विचार मंथन किया गया. केदारनाथ उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर सभी नेताओं ने अपने विचार बैठक में रखे. सभी नेताओं ने एक स्वर में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पैनल तैयार करने की बात कही. इसके बाद जल्द ही यह पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी और शीर्ष नेतृत्व केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा करेगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बयान जारी करते हुए कहा बैठक में सभी नेताओं ने खुलकर अपने विचार प्रदेश प्रभारी के समक्ष रखे. इसके साथ ही पर्यवेक्षकों ने प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को केदारनाथ विधानसभा की वर्तमान स्थितियों के बारे में बताया. जिससे उप चुनाव में कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार सके. उन्होंने कहा कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी उतारने जा रही है.

गौरतलब है कि केदारनाथ उपचुनाव में नामित किए गए कांग्रेस पार्टी के चारों पर्यवेक्षकों ने नामों के पैनल की रिपोर्ट पीसीसी को भेजने की बजाय सीधे दिल्ली भेज दी थी ,जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पर्यवेक्षकों के बीच तकरार देखने को मिली. आज दिल्ली में हुई बैठक के बाद सभी कांग्रेस नेता एकजुट नजर आए.

पढ़ें-गणेश गोदियाल का बयान, जनता का ध्यान भटकाने के लिए UCC ला रही सरकार, केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस मजबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details