झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी, गिरीश चोडानकर बने चेयरमैन - Jharkhand assembly elections - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS

Jharkhand assembly elections. कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ अन्य तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी है. गिरीश चोडानकर झारखंड स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन चुना गया है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS
मल्लिकार्जुन खड़गे (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 10:26 PM IST

रांची: झारखंड सहित राज्य के चार प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इन चार प्रदेशों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू कश्मीर के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेश से हुआ है.

कांग्रेस द्वारा जारी पत्र की प्रति (ईटीवी भारत)

झारखंड प्रदेश स्क्रीनिंग के लिए कमेटी के अध्यक्ष गिरीश गिरीश चोडानकर को बनाया गया है, जबकि पूनम पासवान और प्रकाश जोशी मेंबर बनाए गए हैं. इसके अलावा हरियाणा के लिए अजय माकन को चेयरमैन, मणिकाम टैगोर- सदस्य, जिग्नेश मेवाणी-सदस्य और श्रीनिवास बीवी को कमेटी का सदस्य चुना गया है.

वहीं, महाराष्ट्र के लिए मधुसूदन मिस्त्री को चेयरमैन, सप्तगिरि एस उलाका- सदस्य, मंसूर अली खान-सदस्य और डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद को कमेटी के सदस्य के रूप में चुना गया है.

जबकि जम्मू कश्मीर के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा को चेयरमैन, ए अंटोनी- सदस्य और सचिन राव को कमेटी के सदस्य के रूप में चुना गया है. कांग्रेस मुख्यालय से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि सभी राज्यों के प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सीएलपी लीडर और AICC सेक्रेटरी इंचार्ज स्क्रीनिंग कमेटी के पदेन सदस्य होंगे. MRCC के प्रेसिडेंट और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमिटी के पदेन सदस्य होंगे.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा चुनाव की सरगर्मीः उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त ने कई बूथों का किया भौतिक सत्यापन - Jharkhand assembly election

हुसैनाबाद विधानसभा सीट से कौन, भाजपा-आजसू के लिए मौका या एनसीपी मार लेगी बाजी! - Jharkhand Assembly Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details