विकासनगर: कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज तहसील परिसर में गरजे. जहां उन्होंने नशे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही तहसील प्रशासन के माध्यम से सीएम धामी को एक ज्ञापन भी भेजा. वहीं, कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा कि नशे के व्यापारियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस पर रोक लगाया जाना जरूरी है.
बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने बीती 26 जनवरी से 'नशा छोड़ो भारत जोड़ो' सत्याग्रह के नाम से बढ़ते नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाई हुई है. जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही नशे के खिलाफ जंग में उनके हस्ताक्षर लेकर लोगों का समर्थन भी हासिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में नवप्रभात के नेतृत्व में हजारों लोगों के हस्ताक्षर से भरा एक ज्ञापन तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजा.