भोपाल: कांग्रेस ने वोटिंग के 2 दिन पहले चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर श्योपुर कलेक्टर किशोर कान्याल और सीहोर (बुधनी) कलेक्टर दिनेश सिंह तोमर को हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों कलेक्टर उपचुनाव में बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने विजयपुर थाना प्रभारी और बीएलओ की भी शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विजयपुर में पुलिस कर्मचारी सादा वर्दी में घूम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं और बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं.
दिल्ली भी भेजी है शिकायत
कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने आरोप लगाया कि उप चुनाव का मतदान 13 नवंबर को है. लेकिन बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत द्वारा पहले से ही राजनीतिक प्रभाव और दबाव बनाते हुए सरकारी मशीनरी को अपने ढंग से चुनाव में उपयोग किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी उनके लिए पूर्ण सेवा भाव से काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कान्याल के विरुद्ध भेदभावपूर्ण काम करने के संबंध में भारत निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को भी शिकायत की थी और श्योपुर कलेक्टर को भी हटाने की मांग की थी.