नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई. इस सूची में कांग्रेस ने अनुभवी नेताओं के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी जगह दी है. यह कदम पार्टी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें पुराने नेताओं के अनुभव और नए चेहरों की ऊर्जा का समावेश किया गया है.
कांग्रेस की इस पहली सूची में कुछ प्रमुख अनुभवी नेताओं के नाम शामिल हैं जो पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं:
देवेंद्र यादव: वर्तमान में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष है और वे बादली विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि, पिछले दो चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वे इस समय पंजाब के प्रभारी भी हैं. इससे पहले उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं.
Congress Candidate (ETV Bharat) संदीप दीक्षित: पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र, संदीप दीक्षित पूर्वी दिल्ली से दो बार सांसद रह चुके हैं. 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बार वे नई दिल्ली से उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे. संदीप दीक्षित के सामने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल है.
Congress Candidate (ETV Bharat) अनिल चौधरी: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, अनिल चौधरी पटपड़गंज विधानसभा सीट से पहली बार 2008 में विधायक बने थे. पिछले दो विधानसभा चुनावों में हार पाने के बाद, वे अब फिर से पटपड़गंज से चुनावी जंग में शामिल हो रहे हैं.
Congress Candidate (ETV Bharat) हारून यूसुफ: पूर्व मंत्री और बल्लीमारान से तीन बार विधायक रहे हारून यूसुफ, मौजूदा समय में कांग्रेस के प्रमुख मुस्लिम चेहरे माने जाते हैं. वे दो बार चुनाव हार चुके हैं, लेकिन अब उन्हें फिर से बल्लीमारान से उम्मीदवार बनाया गया है.
Congress Candidate (ETV Bharat) अनिल भारद्वाज: प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष, अनिल भारद्वाज त्रिनगर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें इस बार सदर बाजार सीट से उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है.
दिल्ली में कांग्रेस के उम्मीदवार (ETV Bharat) रागिनी नायक:लंबे समय से कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. कुशल वक्ता हैं. सोनिया गांधी और राहुल व प्रियंका गांधी की करीबी मानी जाती है. पार्टी ने महिला चेहरे के रूप में पहली सूची में ही वजीरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
Congress Candidate (ETV Bharat) जय किशन:पश्चिमी दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सुरक्षित सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के पुराने नेता हैं. शीला दीक्षित के करीबी माने जाते थे. लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से भी टिकट मांग रही थे. लेकिन टिकट नहीं मिल पाया था. अब फिर सुल्तानपुर माजरा सीट से टिकट मिला है.
Congress Candidate (ETV Bharat) मुदित अग्रवाल:प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष रह चुके मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक से उम्मीदवार बनाया गया है. वे पूर्व राज्य अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के पुत्र हैं, जिन्हें अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा.
Congress Candidate (ETV Bharat) अभिषेक दत्त:अभिषेक दत्त ने कांग्रेस से ही राजनीति की शुरुआत की है और वे तीन बार पार्षद रह चुके हैं. अब पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से अंबेडकर नगर विधानसभा से टिकट दिया है, जिससे उनकी राजनीतिक यात्रा में निरंतरता बनी रहेगी.
Congress Candidate (ETV bharat) अब्दुल रहमान:हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल रहमान को सीलमपुर से टिकट दिया गया है. उन्होंने अपनी पिछली चुनावी यात्रा में जीत दर्ज की थी और उनकी पार्टी में नई ऊर्जा लाने की उम्मीद जताई जा रही है.
आदर्श शास्त्री:पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र आदर्श शास्त्री 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर द्वारका से विधायक चुने गए थे. इस बार कांग्रेस ने उन्हें वापसी करने का मौका दिया है, जो नई पीढ़ी का योगदान हो सकता है.
Congress Candidate (ETV Bharat) इस पहली सूची में अनुभवी नेताओं के साथ कुछ नए चेहरों को भी सम्मिलित किया गया है, जो पार्टी को नई दिशा देने में सहायक होंगे. इनमें से एक नाम अब्दुल रहमान का है, जो सीलमपुर से मौजूदा विधायक रहे हैं और हाल ही में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें