भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने चार प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में पुलिस में अधिकारी रहे डॉक्टर दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है. इस घोषणा के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों और राजनेताओं के साथ ही गुर्जर समाज में खुशी का माहौल है. दामोदर गुर्जर सवाईमाधोपुर जिले के गावडी गांव निवासी हैं. डॉ. दामोदर गुर्जर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में देवनारायण बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं. वे आरपीएस अधिकारी रह चुके.
पढ़ें: कांग्रेस ने 6वीं लिस्ट में राजस्थान की चार सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, बिरला को गुंजल देंगे टक्कर - Lok Sabha Elections 2024
टोक सवाईमाधोपुर से भी की थी दावेदारी: गुर्जर ने टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से भी दावेदारी पेश की थी. उन्होंने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों के सामने अपना पक्ष रखा था, लेकिन वहां से कांग्रेस ने हरीश मीणा को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद सोमवार को जारी कांग्रेस की सूची में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया.
लोकसभा क्षेत्र में गुर्जर मतदाताओं का है प्रभाव: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में ही भगवान देवनारायण की जन्मस्थली है, जहां भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के माण्डल, आसींद सहित बूंदी जिले की हिंडोली व जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में गुर्जर मतदाता रहते हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने गुर्जर उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार कर बड़ा दांव खेला है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की सभी 24 सीटों पर कांग्रेस ने साफ की तस्वीर, इन सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला तय - Lok Sabha Elections 2024
वर्ष 2014 के चुनाव में भी चांदना रह चुके थे प्रत्याशी: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने गुर्जर समाज के प्रत्याशी पर दांव खेला था. उस दौरान भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया और कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री व वर्तमान में बूंदी जिले की हिंडोली से विधायक अशोक चांदना को मैदान में उतारा था. उस समय अशोक चांदना को भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने शिकस्त दी थी.