शिमला: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नाहन और मंडी में दो जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को परिवारवादी और महिला विरोधी बताया. कांग्रेस ने उनके बयानों पर शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलटवार किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला मौजूद रहे. उन्होंने बीजेपी पर ओपीएस को बंद करने और कंगना पर गलत भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि पिछली बरसात में आई भीषण आपदा में पीएम नरेंद्र मोदी को हिमाचल की याद नहीं आई, अब पीएम चुनाव में किस मुंह से वोट मांग रहे हैं. राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का अपमान नहीं किया. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कभी भी अपने भाषण में निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग नहीं किया. विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को हमेशा जी लगाकर संबोधित किया है. मोदी भी आपदा को लेकर कोई बात नहीं कर रहे हैं और न ही उस मुश्किल दौर में हिमाचल की कोई मदद की, लेकिन कंगना की बड़ी चिंता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस पाकिस्तान से डरती थी, लेकिन उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार थी.
विक्रमादित्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में गए:राजीव शुक्ला ने राम मंदिर पर दिए गए बयानों पर भी भाजपा को घेरा. उन्होंने पीएम मोदी के कांग्रेस की सरकार आएगी तो राम मंदिर पर ताला लटकाने के साथ बुलडोजर चला देगी के बयानों पर भी घेरा. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस राममंदिर की पक्षधर रही है, लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा नेताओं की तरह कभी कैमरा लगाकर पूजा नहीं की. उन्होंने कहा की राममंदिर का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाता है, जिसके आदेश पर राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका. कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर के अधूरे निर्माण को पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही शंकराचार्यों को बुलाकर शास्त्र विधि से पूजन कर प्रतिष्ठा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या गए थे तो कांग्रेस ने उन्हें मंडी से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में 55 साल राज किया, लेकिन पीएम यह बताएं कि कांग्रेस ने किसका मंगलसूत्र लिया, किसकी भैंस चुराई है और किसकी संपत्ति बांटी है. पीएम ऐसे शब्दों को वापस लेना चाहिए. शुक्ला ने कहा कि एक ओर भाजपा कर्मचारियों की OPS बंद करने वाली पार्टी है, वहीं, कांग्रेस OPS को लागू किया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पहली कैबिनेट में कर्मचारियों के लिए OPS बहाल कर दी. इसके साथ ही प्रदेश की महिलाओं को 1500 रूपये देने का भी वादा पूरा किया, लेकिन महिला विरोधी भाजपा शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई.