नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रदेश कांग्रेस ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने "दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ अभियान" के तहत सभी 7 संसदीय क्षेत्रों में सात वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रत्येक वैन में एक खाली कुर्सी रखी गई है, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की जनता को बैठाकर उनसे दिल्ली कैसे चलानी है? दिल्ली में कांग्रेस क्या बेहतर कर सकती है? यह सवाल पूछेंगे.
दरअसल, कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में जाने से पहले प्रदेश की जनता से उनके विचार, सलाह लेकर चुनाव घोषणा पत्र में सम्मिलित करेगी. जिस प्रकार मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने बराबर में केजरीवाल के लिए एक खाली कुर्सी रखकर दिल्ली सरकार चला रही है. दिल्ली कांग्रेस उसी तर्ज पर दिल्ली की जनता को खाली कुर्सी पर बैठाकर उनके विचार लेगी. इन वैनों पर दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ और हाथ बदलेगा हालात जैसे नारे लिखे हुए हैं.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री को कुर्सी पर जनता बैठाती है, इसलिए हमने दिल्ली की जनता के लिए सभी संसदीय क्षेत्रों में उनके विचार लेने के लिए खाली कुर्सी रखकर वैन भेजी है. आम आदमी पार्टी के कुशासन और भाजपा की तानाशाही को कैसे खत्म कर सकते हैं, अब सब कुछ दिल्ली की जनता बताएगी. उन्होंने कहा कि इनके मुख्यमंत्री, मंत्री जेल में रहे, विधायकों का जेल आना जाना लगा रहता है. अगर देखें तो दिल्ली सरकार की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली पूरी तरह रुक गई है.