राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी ने भगवान को किया चैलेंज, इसलिए लगा मोदी और भाजपा को रामजी का श्राप: रामचंद्र चौधरी - Ram Chandra Chaudhary targets BJP - RAM CHANDRA CHAUDHARY TARGETS BJP

अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी का कहना है कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव के बाद घमंड आ गया है. पार्टी ने श्रीराम को चैलेंज किया. इसलिए मोदी और भाजपा को रामजी का श्राप लगा है.

Congress candidate Ram Chandra Chaudhary
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 8:10 PM IST

रामचंद्र चौधरी ने कहा भाजपा को लगा रामजी का श्राप

अजमेर. अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार की गारंटी हमेशा फेल रही है. देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और केंद्र की बीजेपी सरकार परिस्थितियों को छुपा रही है. देश में कांग्रेस का पीएम बना, तो बीजेपी के जुमलेबाज नेता चप्पल-जूते खोल भाग छुपेंगे. चौधरी ने यह भी कहा कि बीजेपी को रामजी का श्राप लग गया है. देश में बीजेपी को 200 से भी कम सीटें मिलेगी. चौधरी ने दावा किया कि कांग्रेस देश में सरकार बनाएगी और पीएम राहुल गांधी होंगे.

चौधरी की उपस्थिति में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने कहा कि 75 वर्ष में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ दिया और अब वक्त आ गया है कि कार्यकर्ता कांग्रेस का कर्ज उतारें. हालत ऐसी है कि राजस्थान में बीजेपी के पास उम्मीदवार तक नहीं थे जो कांग्रेस से ढूंढ-ढूंढ कर ले जा रहे हैं. नागौर में ही देख लीजिए विगत चुनाव में ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था और हनुमान बेनीवाल ने सामने चुनाव लड़ा था. अब की बार ज्योति मिर्धा बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं और हनुमान बेनीवाल फिर से घोटा लेकर सामने खड़े हो गए हैं. यह प्रजातंत्र का मजाक नहीं है, तो क्या है.

पढ़ें:श्रीगंगानगर लोकसभा के लिए भाजपा से प्रियंका बेलान और कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा ने भरा नामांकन - Sriganganagar LS Election 2024

बीजेपी को राम जी का श्राप: चौधरी ने कहा कि श्रीराम का आशीर्वाद विधानसभा चुनाव तक बीजेपी पर था. लेकिन उसके बाद बीजेपी के लोग घमंड में आ गए हैं और श्रीराम को ही चैलेंज करने लगे. राम जी ने मोदी और बीजेपी को श्राप दिया है. सनातन धर्म में किसी भी अधूरे निर्मित मंदिर में जिसके ऊपर कलश नहीं हो, उसमें प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती. लेकिन मोदी ने कह दिया वो सही है, को चरितार्थ करते हुए श्रीराम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके पूजा की गई. यह सरासर गलत है. जब सनातन धर्म की बात की जा रही थी, तब पूजा में चारों शंकराचार्य की उपस्थिति होना आवश्यक था. देश में दलित महिला राष्ट्रपति हैं, उन्हें पूजा में शामिल नहीं किया गया. पूजा में शामिल होने के लिए अपने उद्योगपति मित्रों को बुलाया गया.

पढ़ें:भंवर जितेंद्र सिंह ने साधा भाजपा प्रत्याशी पर निशाना, बोले- भूपेंद्र यादव को दिल्ली से हारने के लिए अलवर भेज दिया - Congress Meeting In Alwar

बीजेपी सरकार की सभी गारंटी फेल: चौधरी ने कहा कि चुनाव में सुनने को मिलता है कि 'मोदी का चेहरा, मोदी की गारंटी'. लेकिन मोदी 10 वर्ष पूर्व देश की जनता को दी गई गारंटी भी पूरी नहीं कर पाए थे. देश की सत्ता में आने के बाद मोदी ने महिलाओं के खाते बैंकों में खुलवाए. सत्ता में आने से पहले देश की जनता से मोदी ने काला धन लाने और सभी देशवासियों के खाते में 15 लाख रुपए जमा करवाने के लिए कहा था. 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. यह गारंटिया पूरी नहीं हुई. तीसरी गारंटी महंगाई कम करने और अच्छे दिन दिखाने की थी. देश से ना तो महंगाई कम हुई और ना ही देश की जनता के अच्छे दिन आए.

पढ़ें:बड़ा झटका : राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार - Lok Sabha Election 2024

बताए अपने इरादे:बैठक के बाद रामचंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अजमेर कोटा रेल लाइन, नसीराबाद देवली हाइवे, हर घर में जल पहुंचाने के साथ ही बीसलपुर में चंबल का पानी लाने का प्रयास करेंगे. 1993 में तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की थी. उस घोषणा को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. डेयरी क्षेत्र में अजमेर को डेनमार्क बनाएंगे.

पहले नेता तो एक हो जाए: बैठक के बीच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गीले-शिकवे भी बाहर आ गए. डीसीसी की पूर्व पदाधिकारी प्रमिला कौशिक ने तो इतना तक कह दिया कि मंच पर बैठे नेता पहले एक तो हों. ये एक होते, तो शहर की दोनों सीटों पर हार का सामना नहीं करना पड़ता. विगत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने पैसा खर्च किया. बदले में उसे क्या मिला? स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उसे भी हराकर यहां से जाने के लिए मजबूर कर दिया.

29 मार्च को भरेंगे नामांकन: प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि 29 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ मिलकर वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए किसी ब्राह्मण से उन्होंने कोई महूर्त नहीं निकलवाया. बिना देखे ही नामांकन भरूंगा और अजमेर लोक सभा सीट से चुनाव जीतूंगा. चौधरी ने दावा किया है कि राजस्थान से कांग्रेस को 15 सींटे मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details