कैमूरः बिहार केसासाराम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सोमवार को डीएम ऑफिस में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन किया. इस दौरान मीडिया ने जब उनसे उनके ऊपर लगे आरोप को लेकर पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि इसका फैसला कोर्ट करेगा. उन्होंने बीजेपी पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.
"मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद है. कोर्ट में यह मामला चल रहा है. इसका फैसला न्यायालय ही करेगा. मैं कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा. पार्टी मेरे साथ हर समय साथ रही. मैंने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि जनता हमें यहां से जिताकर सदन में भेजने का काम करेगी. जितने के बाद सासाराम लोकसभा के लिए विकास करूगा."-मनोज कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी, सासाराम लोकसभा
नामांकन के बाद जनसभाः सोमवार को नामांकन के बाद भभुआ के नगर पालिका मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल हुए. बता दें कि सासाराम से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार के बीच मुकाबला है.