उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी सीट से BJP की माला राज्यलक्ष्मी को चुनौती नहीं मानते कांग्रेस प्रत्याशी, गुनसोला बोले- बड़े मार्जिन से जीतेंगे - Tehri Lok Sabha seat

Jot Singh Gunsola confident of victory from Tehri Lok Sabha टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी को चुनौती मानने से इनकार कर दिया है.

photo-etv bharat
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 5:32 PM IST

टिहरी सीट से BJP की माला राज्यलक्ष्मी को चुनौती नहीं मानते कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला.

देहरादूनः टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जोत सिंह गुनसोला बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. मुख्यालय पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोत सिंह को माला पहनाकर और नारेबाजी कर समर्थन किया. गुनसोला ने कहा कि टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस सशक्त तरीके से बड़े मार्जिन के साथ अपनी जीत दर्ज कराएगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह को वह चुनौती नहीं मानते हैं. माला राज लक्ष्मी टिहरी लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहने के बावजूद पहले भी चुनौती नहीं थी और अब भी चुनौती नहीं हैं. गुनसोला का कहना है कि क्षेत्र की जनता उनके चेहरे को नहीं पहचानती है. ऐसे में वह कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं हैं. बल्कि कांग्रेस सशक्त तरीके से बड़े मार्जिन के साथ टिहरी संसदीय सीट पर अपनी जीत दर्ज कराएगी.

उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उनके जैसे साधारण कार्यकर्ताओं को टिहरी लोकसभा सीट से प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया. उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई जाएगी. क्योंकि विगत 10 से 15 वर्षों से टिहरी लोकसभा क्षेत्र में सूखा पड़ा हुआ है. उस सूखे को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. गुनसोला ने कहा कि इस चुनाव में टिहरी लोकसभा सीट से परिवर्तन की शुरुआत होने जा रही है.

गौरतलब है कि जोत सिंह गुनसोला 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव में मसूरी विधानसभा सीट से जीतकर विधायक रह चुके हैं. इसके अवाला वे मसूरी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने उत्तराखंड के इन दिग्गजों पर खेला दांव, जानिए कैसा रहा इनका सियासी सफर

Last Updated : Mar 13, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details