भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर कहा कि मंदिर बनने से देश की समस्याओं का निराकरण नहीं होता है. मंदिर निर्माण अच्छी बात है, लेकिन देश में बेरोजगारी व महंगाई को दूर करने का काम करना चाहिए.
वहीं ज्योति मिर्धा द्वारा एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिलने पर संविधान में संशोधन करने के बयान पर जोशी ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष के कथन पर कमेंट नहीं करता हूं. इस संबंध में मेरी पार्टी के प्रवक्ता ने स्पष्ट कर दिया है हमने इस देश में संसदीय लोकतंत्र को अपनाया है. देश में राष्ट्रपति शासन से गवर्नेंस नहीं की जा सकती है. देश को एक और अखंड तब ही रखा जा सकता है, जब राजनीतिक दल अपने अलग-अलग धर्म और अलग-अलग दिशाओं से जीत कर आएं. जिसका बहुमत हो, वह प्रधानमंत्री बनता है. कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका तीनों मिलकर देश में नीति बनाने का काम करते हैं. यह काम कांग्रेस ने 1947 से आज तक किया है.
भाजपा के चुनावी मुद्दों में शमिल राम मंदिर पर सीपी जोशी ने कहा कि आज नई पीढ़ी को यह मालूम है क्या? आजादी के बाद देश में सोमनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया? कौन देश में नेतृत्व करने वाले थे. देश के राष्ट्रपति जब डॉ राजेंद्र प्रसाद थे, तब सोमनाथ मंदिर का निर्माण हुआ. मंदिर निर्माण करने से क्या देश की समस्या का निदान हो गया? हमने मंदिर भी बनवाया, नीति भी बनाई और देश का निर्माण करने का काम किया. राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बना. मंदिर बनना चाहिए सबकी आस्था है.