राजनांदगांव: मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने राजनांदगांव सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और जिले के कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को राजनांदगांव सीट में मतदान होगा.
राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने भरा नामांकन, नेता प्रतिपक्ष महंत भी रहे मौजूद - Bhupesh Baghel Filed Nomination - BHUPESH BAGHEL FILED NOMINATION
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मौजूद उनके साथ मौजूद रहे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 2, 2024, 12:37 PM IST
|Updated : Apr 2, 2024, 1:42 PM IST
कलेक्ट्रेट पहुंचकर दाखिल किया नामांकन: कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और जिले के कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे.
राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला: राजनांदगांव लोकसभा चुनाव 2024 में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद संतोष पांडे को दौबारा चुनावी मैदान में उतारा है. राजनांदगांव लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बीजेपी के इसी गढ़ को भेदने के लिए इस बार कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है.