नूंह: हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता, विधायक और सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो के बाद शुक्रवार को अपना भी 'वचन पत्र' जारी कर दिया है. आफताब अहमद ने कुल 20 मांगों को इस वचन पत्र में शामिल किया है. जिसमें जिले की लगभग सभी बड़ी मांगें रखी गई हैं. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी 20 कामों को पूरा करने का आफताब अहमद ने जनता को वचन दिया है.
विश्वविद्यालय, अस्पताल और स्टेडियम की घोषणा : पत्रकारों से बातचीत के दौरान आफताब अहमद ने कहा कि जिले में एक आधुनिक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा. जिले में शिक्षकों की कमी पूरी करेंगे. उजीना, इंडरी व आकेड़ा गांव में राजकीय महाविद्यालय स्थापित करेंगे. हर गांव में लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी व मुफ्त वाईफाई स्पॉट स्थापित किए जाएंगे. शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ व अन्य चिकित्सा संस्थानों को दुरुस्त कर आधुनिक अस्पताल अनुरूप सेवाएं देंगे. साथ ही, नूंह में 100 बेड का आधुनिक सामान्य अस्पताल बनाया जाएगा. नशाखोरी से ग्रस्त युवाओं को नशे की लत से मुक्त कराकर मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा. जिले में एक आधुनिक राष्ट्रीय सत्र के स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा और बाकी जो खेल स्टेडियम बने हुए हैं उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा.