हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने जारी किया अपना वचन पत्र, की 20 घोषणाएं - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

नूंह में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो के बाद शुक्रवार को अपना भी 'वचन पत्र' भी जारी कर दिया है. इसमें उन्होंने 20 घोषणाओं को शामिल किया है.

AFTAB AHMED PROMISSORY NOTE
AFTAB AHMED PROMISSORY NOTE (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 6:51 PM IST

नूंह: हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता, विधायक और सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो के बाद शुक्रवार को अपना भी 'वचन पत्र' जारी कर दिया है. आफताब अहमद ने कुल 20 मांगों को इस वचन पत्र में शामिल किया है. जिसमें जिले की लगभग सभी बड़ी मांगें रखी गई हैं. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी 20 कामों को पूरा करने का आफताब अहमद ने जनता को वचन दिया है.

विश्वविद्यालय, अस्पताल और स्टेडियम की घोषणा : पत्रकारों से बातचीत के दौरान आफताब अहमद ने कहा कि जिले में एक आधुनिक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा. जिले में शिक्षकों की कमी पूरी करेंगे. उजीना, इंडरी व आकेड़ा गांव में राजकीय महाविद्यालय स्थापित करेंगे. हर गांव में लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी व मुफ्त वाईफाई स्पॉट स्थापित किए जाएंगे. शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ व अन्य चिकित्सा संस्थानों को दुरुस्त कर आधुनिक अस्पताल अनुरूप सेवाएं देंगे. साथ ही, नूंह में 100 बेड का आधुनिक सामान्य अस्पताल बनाया जाएगा. नशाखोरी से ग्रस्त युवाओं को नशे की लत से मुक्त कराकर मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा. जिले में एक आधुनिक राष्ट्रीय सत्र के स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा और बाकी जो खेल स्टेडियम बने हुए हैं उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा.

आफताब अहमद का वचन पत्र (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर फायरिंग, एक कार्यकर्ता को लगी गोली - Firing on Pradeep Chaudhary Convoy

कोचिंग छात्रों के लिए भी घोषणा :उन्होंने आगे कहा कि सिंचाई के लिए पूरे जिले को पूरा निर्धारित पानी देंगे और उसकी गुणवत्ता प्राथमिकता पर सुनिश्चित करेंगे. जिले में प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्कृष्ट कोचिंग संस्थान शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने नूंह विधानसभा क्षेत्र के गांव के विकास के साथ-साथ गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को नूंह से फिरोजपुर झिरका सीमा तक को फोरलेन बनाने का वायदा जनता से किया है. आईएमटी सोहना में उद्योग धंधे लगाने की भी बात कही है.

साथ ही उन्होंने वायदा किया कि युनानी मेडिकल कॉलेज, मेवात कैनाल, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, कोटला झील सहित सरकार की सभी मंजूरशुदा परियोजनाओं को पूरा कराया जाएगा. वो क्षेत्र के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने पार्टी से अलग अपना घोषणा पत्र जनता के सामने रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details