झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में फूंका गया असम के सीएम का पुतला, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का आरोप- असम के सीएम ने गुंडों से करवाया कांग्रेसियों पर हमला - फूंका गया असम के सीएम का पुतला

Congress burnt effigy of Assam CM in Godda. गोड्डा जिला कांग्रेस कमेटी ने असम के सीएम और केंद्र सरकार का विरोध जताया है. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि असम में कांग्रेसियों पर हमला किया गया है. भाजपाईयों ने लोकतंत्री की हत्या की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-January-2024/jh-god-03-pradipvsasam-avb-jh10020_22012024190450_2201f_1705930490_311.jpg
Congress Burnt Effigy Of Assam CM

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 9:39 PM IST

गोड्डा में कांग्रेस का प्रदर्शन और बयान देते विधायक प्रदीप यादव.

गोड्डाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान असम में बाधा पहुंचाने पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विरोध जताया है. विधायक प्रदीप यादव ने इसके विरोध में गोड्डा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व शर्मा का पुतला फूंका और अपनी भड़ास निकाली.

इस दौरान पोड़ैयाहाट विधायक ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बयान दिया था कि असम के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व शर्मा देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. राहुल गांधी के इस बयान से असम के मुख्यमंत्री तिलमिला गए और उन्होंने अपने गुंडों से राहुल गांधी की रैली पर हमला करवा दिया. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है. इसके विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सांकेतिक रूप से केंद्र सरकार और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व शर्मा का पुतला भी फूंका गया.

भाजपा पर लगाया कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोपःविधायक प्रदीप यादव ने कहा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेसियों का काफिला जैसे ही असम राज्य में प्रवेश किया, भाजपाइयों ने उनपर हमला कर दिया है. इसके विरोध में गोड्डा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला पट्टी बांध कर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर नारेबाजी की गई.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से डर रही भाजपा-प्रदीप यादवःविधायक प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और असम की भाजपा सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को देखकर डर गई है. कांग्रेस की यह सफलता इन लोगों को पच नहीं रही है. डर रहे हैं कि कहीं 10 वर्ष का कामकाज का भेद खुल ना जाए. इसलिए ये सब निंदनीय घटना को अंजाम देते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details