हजारीबागः सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की रांची में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. अशोक कुमार की पत्नी गुरुवार की सुबह सात बजे गंभीर रूप से जल गयी थी. जिसके बाद उनको रांची के देवकमल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात करीब दो बजे उनकी मौत हो गयी. शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव का अंतिम संस्कार मायके में होगा या फिर ससुराल में इसे लेकर अभी भी संसय से बना हुआ है.
हजारीबाग में यह दिल दहलाने वाली घटना घटी है. यहां एक महिला 65 फीसदी जल गई थी. अंतत मौत से लड़ते हुए इस दुनिया से चली गई. महिला सदर एसडीओ की पत्नी थी. महिला के परिजनों ने उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. 4 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है.
बता दें कि हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार के विरुद्ध पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले के सूचक एसडीओ के साला राजू कुमार गुप्ता हैं. उसने एसडीओ समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार एवं छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के ऊपर उनके साले ने गंभीर आरोप लगाया है कि उसकी बहन को जलाकर मारने की कोशिश की गई . राजू कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन अनीता कुमारी को जान मारने की नीयत से तारपीन का तेल उड़ेल कर जलाया गया है. वह 65 फ़ीसदी जल गई थी.
यह पूरा मामला अवैध संबंध के चारों ओर घूम रहा है. मृतक के भाई ने उसके बहनोई अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाया है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. एक बार इस मामले में हम सब परिवार एवं अशोक कुमार के परिवार बैठ के बातचीत भी किए थे. जिसमें अशोक कुमार ने बोला था कि अगली बार से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. फिर एक बार बीच में इसी मामले में दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था.
लोहसिंघना थाना में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे सदर एसडीओ अशोक कुमार के साले राजू कुमार गुप्ता ने बताया था कि बहन अनीता कुमारी का विवाह हिंदू रीति रिवाज से 20 नवंबर 2011 में हुई थी और इनके दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ेंः
हजारीबाग SDO पर पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप, जिंदगी और मौत से जूझ रही अनीता