गिरिडीह: कुछ महीनों की चुप्पी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बार फिर पीरटांड़ प्रखंड में दबिश दी है. एजेंसी ने शुक्रवार को पीरटांड़ के मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापा मारा है. इस दरमियान कई लोगों से गहन पूछताछ की है. वहीं, कई लोगों को नोटिस थमाकर कार्यालय तलब किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार तीन महीने पहले नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमिटी मेंबर रामदयाल महतो ऊर्फ बच्चन ने आत्मसमर्पण किया था. 10 लाख के इस इनामी नक्सली के आत्मसमर्पण के बाद विभिन्न एजेंसियों ने बच्चन से पूछताछ की. एनआईए ने भी बच्चन से पूछताछ की. इस दौरान जो जानकारी मिली है उसके बाद पारसनाथ की तराईवाले इलाके में दबिश दी.
शुक्रवार को पहुंची एनआईए की टीम ने पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र में जगह-जगह छापेमारी कर जांच की. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ की गई. मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलकट्टा तथा बरियारपुर भी पहुंची. इसके अलावा सिमरकोढ़ी, चतरो भी टीम पहुंची. इस मामले पर डुमरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पीरटांड प्रखंड क्षेत्र आयी थी. नक्सली कांड से जुड़े मामले की जांच करने के बाद वापस चली गई है.
ये भी पढ़ें: पारसनाथ में प्रभार किसी का हो चलती थी बच्चन की ही, भाकपा माओवादी का रीढ़ रहा है रामदयाल
ये भी पढ़ें: पारसनाथ की तराई में NIA की दबिश, निशाने पर नक्सलियों के पनाहगार