जगदलपुर :लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस माहौल तैयार कर रही है.इसी कड़ी में 2 मार्च को महंगाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया. जगदलपुर में भी कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ धरना दिया. सिरहसार चौक में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा उठाया है.
मोदी सरकार में हर चीज महंगी :इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी ने नारा दिया था.बहुत हुई महंगाई की मार,अबकी बार मोदी सरकार.2014 में यूपीए को हराकर मोदी सरकार सत्ता में आई.लेकिन मोदी सरकार के आने पर महंगाई घटने के बजाए बढ़ती जा रही है.