उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में सोच समझकर खड़ी करें गाड़ियां, मॉनिटरिंग न होने से आ रहीं चोरी की शिकायतें - RAILWAY NEWS

RAILWAY NEWS : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम ने कहा कि जल्द ही संचालक इसका संचालन शुरू करेगा.

चारबाग रेलवे स्टेशन
चारबाग रेलवे स्टेशन (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 7:32 PM IST

लखनऊ : अगर आप चारबाग रेलवे स्टेशन जा रहे हैं और पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. ऐसा न हो जब आप पार्किंग में वापस अपनी गाड़ी लेने आएं तो वहां पर गाड़ी मिले ही नहीं. दरअसल, लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जो चार पार्किंग हैं उनका ठेका इस समय किसी के पास नहीं है. जिसके चलते यहां गाड़ियों के गायब होने के मामले सामने आए हैं.

चारबाग रेलवे स्टेशन की खबर (Video credit: ETV Bharat)




रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के अभाव में अपनी इन पार्किंग को रेलवे स्टेशन प्रशासन ने ठेके पर दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, इसका टेंडर फाइनल हो चुका है, लेकिन पिछले तीन-चार माह से ये पार्किंग ऐसे ही चल रही है. दीपावली के बाद से अब तक करीब 15 वाहनों के गायब होने की शिकायतें मिल रही हैं. इसमें से आठ शिकायतें तो रेलकर्मियों की हैं.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कर्मचारियों की पार्किंग समेत चार पार्किंग हैं. इसमें चारबाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने की प्रीमियम पार्किंग है. यहां पर सिर्फ चार पहिया वाहन खड़े होते हैं. इसके पूर्वी छोर पर बमुश्किल 20 मीटर की दूरी पर नॉर्मल पार्किंग है. इसमें कार और दो पहिया वाहन अभी तक खड़े होते आए हैं. एक पार्किंग लखनऊ जंक्शन के ठीक सामने भी है. यहां पर सिर्फ दो पहिया वाहन ही खड़े होते हैं. कर्मचारियों की पार्किंग आरक्षण केंद्र के पास है. इन सभी पार्किंग को रेलवे सेल्फ ऑपरेट करता था, लेकिन कर्मचारियों के अभाव में इसका संचालन मुश्किल हो गया. इसके बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इन पार्किंग को ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया.


यात्रियों से नोंकझोंक के बाद लगाई गई थी रोक :ठेकेदार ने लखनऊ जंक्शन के सामने और कर्मचारियों की पार्किंग को कुछ दिन छोड़कर दो पार्किंग को संचालित करना शुरू किया था. सूत्रों के मुताबिक, पार्किंग को ठेके पर देते ही विवाद शुरू हो गया. ठेके पर चल रही पार्किंग में कार हो या बाइक दो घंटे तक का 20 रुपये लिया जा रहा था. रेलवे की संचालित पार्किंग में दो घंटे तक बाइक खड़ी करने पर पांच रुपये लिये जा रहे थे. इससे यात्रियों से आए दिन नोंकझोंक हो रही थी. इसके बाद इस पर रोक लगा दी गई. अब फिर से सभी पार्किंग को ठेकेदार के ही हवाले कर दिया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था को भी चुनौती : इन पार्किंग में कोई भी गाड़ी लाकर खड़ी कर रहा है. वाहन को कब ले जा रहा है, कौन लेकर जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है. इसके अलावा इन पार्किंग से सिक्योरिटी की भी चुनौती बढ़ गई है. इन पार्किंग में सैकड़ों ऐसी गाड़ियां खड़ी हैं, जो कई महीनों से धूल फांक रहीं हैं.


जल्द शुरू होगी पार्किंग : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि पार्किंग का ठेका दे दिया गया है. जल्द ही संचालक इसका संचालन शुरू करेगा. उसने 15 दिन का समय मांगा था. उम्मीद है कि दिसंबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : चारबाग रेलवे स्टेशन पर UPS का विरोध; NFIR के अध्यक्ष बोले- 'यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर कोई बात नहीं हुई, भ्रम फैलाया जा रहा'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई 2 करोड़ की ड्रग्स, छपरा एक्सप्रेस से पहुंचा पार्सल

ABOUT THE AUTHOR

...view details