चूरूःजिले के सरदारशहर में लूणकरणसर रोड स्थित मितासर के पास शुक्रवार शाम को ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार एक परिवार के दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों मृतकों के शवों को कार से निकालकर एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. तीनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि सरदारशहर के पांच भाई चौक निवासी 55 वर्षीय खेताराम प्रजापत व पत्नी 52 वर्षीय कल्लूदेवी प्रजापत अपने बेटे 30 वर्षीय संजय प्रजापत के साथ कार में सवार थे. तीनों कार से बीकानेर से सरदारशहर आ रहे थे.