हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कॉलेज छात्रा से छेड़खानी, पीड़िता ने सहायक प्रोफेसर पर लगाया आरोप, मामला दर्ज - HAMIRPUR PROFESSOR MOLESTED STUDENT

हमीरपुर में एक कॉलेज छात्रा ने सहायक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. कॉलेज प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

हमीरपुर छात्रा से छेड़खानी मामला
हमीरपुर छात्रा से छेड़खानी मामला (Concept)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 9:28 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर के एक कॉलेज में शनिवार को उस समय हंगामा हो गया, जब एक छात्रा ने कॉलेज के ही सहायक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. पीड़िता के परिजनों सहित अन्य लोग भी कॉलेज में पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. कॉलेज की सेक्शुअल हैरेसमेंट कमेटी की रिपोर्ट पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की. शिकायत मिलते ही नादौन पुलिस की टीम कॉलेज पहुंच गई और बयान दर्ज किए.

वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा, "मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

वहीं,थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने कहा,"पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बयान कलमबद्ध किए है. इस प्रकरण पर मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है. पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए जाएंगे".

वहीं, पीड़ित छात्रा ने कहा, "वह प्रैक्टिकल की क्लास अटेंड कर रही थी. इसी दौरान कॉलेज के एक सहायक प्रोफेसर उसे बार-बार पेन मांग कर परेशान कर रहा था और उसे गलत तरीके से छूने का प्रयास कर रहा था. कुछ देर बाद आरोपी प्रोफेसर ने उसके साथ अश्लील हरकत की".

जिसके बाद पीड़िता ने यह बात अपने सहपाठी और सहेलियों को बताई और उन्होंने इसकी सूचना कॉलेज की सेक्शुअल हैरेसमेंट कमेटी की हेड और वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर को दी. कमेटी ने पूरी जांच करके रिपोर्ट कॉलेज के कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंप दी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में एक और युवक की नशे ने ली जान, दोस्त का दावा- चिट्टे की ओवरडोज से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details