बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर में चार पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई. ये पाक विस्थापित लंबे समय से भारतीय नागरिकता का इंतजार कर रहे थे. शुक्रवार का दिन इन चार पाक विस्थापितों के लिए जीवन का सबसे खास दिन बन गया. जब बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा, तो उनके चेहरे पर खुशी छा गई. जिला कलेक्टर ने पाक विस्थापित गुड्डी बाई, जेतमाल सिंह, सवाई सिंह और लक्ष्मी बाई को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया. अब ये यह पाक विस्थापित एक आम भारतीय नागरिक की तरह जीवन की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे.
दरसअल बाड़मेर जिले में स्थाई वास के आधार पर निवास कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के लंबित नागरिकता के आवेदनों के निस्तारण एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर में शिविर का आयोजन किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बताया कि नागरिकता शिविर के दौरान गृह विभाग के निर्देशों की पालना में बाड़मेर जिले में स्थाई वास के आधार पर निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य यथा हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं इसाई के भारतीय नागरिकता के लंबित आवेदनों के निस्तारण करने के साथ चार पाक विस्थापितो को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र जारी किया गया. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी, जिला कलेक्टर कार्यालय के संस्थापन अधिकारी को निर्धारित कार्य संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई गई.