स्पा सेंटर पर कार्रवाई (ETV Bharat Barmer) बाड़मेर :राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देश पर पुलिस टीम ने फिल्मी स्टाइल में एक स्पा सेंटर का दरवाजा तोड़ा और मौके से दो युवक और चार युवतियों को डिटेन किया. कार्रवाई के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी मौजूद रहीं.
नवो बाड़मेर अभियान के चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक श्रमदान का कार्य चल रहा था. इस दौरान एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवक और चार युवतियों को हिरासत में कोतवाली थाने ले जाया गया. पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. : सत्य प्रकाश, सदर थानाधिकारी
पढ़ें.बाड़मेर जिला अस्पताल परिसर में सफाई अभियान: 500 से अधिक सेवादारों ने किया श्रमदान, कलेक्टर टीना डाबी ने लगाई झाड़ू
दरअसल, बुधवार सुबह बाड़मेर शहर में नमो बाड़मेर अभियान के तहत चल रहे श्रमदान कार्य के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहीं थीं. इसी दौरान चामुंडा चौराहे के पास स्थित एक स्पा सेंटर के आगे प्रशासनिक अमला पहुंचा तो उन्हें देखकर स्पा संचालक ने हड़बड़ा कर दरवाजा बंद कर लिया. शक के आधार पर प्रशासनिक अमला स्पा सेंटर पर पहुंचकर और गेट खोलने का कहा. जब संचालक ने गेट नहीं खोला तो स्पा का गेट तोड़कर तलाशी ली गई. इस दौरान एक कमरे में दो युवक और चार युवतियां मिली, जिन्हें पुलिस ने डिटेन कर कोतवाली थाने ले कर आई. उनसे पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत और सदर व कोतवाली थानाधिकारी सहित पुलिस और प्रशासन का अमला मौजूद रहा.