चंडीगढ़: मानसून की विदाई के बाद हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है. न्यूनतम तापमान अब गिरने लगा है. जिसके चलते रात के वक्त ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है. फिलहाल दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है. पिछले चार दिनों से हरियाणा के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते चार दिन से तापमान में जहां हल्की गिरावट दर्ज की जा रही थी. वहीं मंगलवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है.
हरियाणा मौसम अपडेट: मंगलवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. हरियाणा का अधिकतम तापमान मंगलवार को सिरसा में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज रात से हरियाणा का मौसम बदल सकता है. जिसके बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.