हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मानसून की विदाई के बाद हरियाणा में ठंड बढ़ी, आज से फिर बदल सकता है मौसम - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: मानसून की विदाई के बाद हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है. जानें कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम?

Haryana weather update
Haryana weather update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 16, 2024, 10:28 AM IST

चंडीगढ़: मानसून की विदाई के बाद हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है. न्यूनतम तापमान अब गिरने लगा है. जिसके चलते रात के वक्त ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है. फिलहाल दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है. पिछले चार दिनों से हरियाणा के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते चार दिन से तापमान में जहां हल्की गिरावट दर्ज की जा रही थी. वहीं मंगलवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मंगलवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. हरियाणा का अधिकतम तापमान मंगलवार को सिरसा में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज रात से हरियाणा का मौसम बदल सकता है. जिसके बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

हरियाणा में ठंड ने दी दस्तक: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चद्रमोहन के अनुसार दिन के समय पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी व रात के समय हवा की दिशा बदलने से तापमान में गिरावटी आ रही है. अभी मौसम शुष्क व साफ बना हुआ है. जिसकी वजह से दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है. वहीं बिना बारिश के भी रात का तापमान गिर रहा है. फिलहाल हरियाणा में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Updates: एक बार फिर से हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है. जानें कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details