नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है, जहां दोपहर के समय गर्मी और सुबह-शाम में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. बुधवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा देखा जा सकता है. साथ ही दोपहर में 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. साथ ही बादल छाए रहने का भी अनुमान है.
इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है. हवा में नमी का स्तर 32 से 97 प्रतिशत तक रहा. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि 30 और 31 जनवरी को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकतां है.