जयपुर: राजस्थान में बुधवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार फतेहपुर, सिरोही, चूरू और सीकर में बीते सोमवार से लगातार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ है. आईएमडी के अनुसार जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में गुरुवार को कुहासा जैसा वातावरण रहने की संभावना है.
10 डिग्री या कम तापमान वाले शहर:बुधवार को हिल स्टेशन माउंट आबू में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. इसके अलावा शेखावाटी के सीकर जिले के फतेहपुर में 6.27, सीकर में 7 डिग्री और चूरू में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. वहीं शेखावाटी के पिलानी में 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राज्य में सिरोही में 8.1 डिग्री तापमान, डबोक में 9.02, जालौर में 9.3, संगरिया में 9.7, भीलवाड़ा 9.7, करौली में 9.9, अलवर में 10 डिग्री तापमान, अजमेर में 10.02, अंता ( बारां ) में 10.3, वनस्थली में 10.4 और चित्तौड़गढ़ में 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
यह रहा हाल ए प्रदूषण:प्रदेश में लगातार प्रदूषण स्तर में इजाफा हो रहा है. इस कारण हवा का एक्यूआई स्तर भी बढ़ रहा है. राजधानी जयपुर में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ऑनलाइन डाटा मॉनिटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक बीते 5 दिन में लगातार वायु प्रदूषण लगातार बढ़ा है. बुधवार को जयपुर का औसत एक्यूआई 251 तक पहुंच गया, जबकि सबसे अधिक एक्यूआई 300 तक दर्ज हुआ.