नई दिल्ली: पड़ाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रहा है. यहां दिनों ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखा जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सोमवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है. साथ ही अगले दो दिन बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ सकती है. सोमवार को मौसम विभाग की तरफ से आज (मंगलवार) को कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. साथ ही कहा गया था कि मंगलवार दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता है.
वहीं प्रदूषण से फिलहाल दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. इनमें पूसा में 288, शादीपुर में 291, मुंडका में 278, मंदिर मार्ग में 289, वजीरपुर में 321, अशोक विहार में 297, द्वारका सेक्टर 8 में 261, रोहिणी में 282 और आरके पुरम में एक्यूआई 253 दर्ज किया गया.