दिल्ली

delhi

खिलौने में छुपाई 30 करोड़ की कोकीन, IGI एयरपोर्ट पर जर्मन नागरिक गिरफ्तार - Cocaine in Teddy at Delhi IGI

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 10:07 AM IST

CBI found 270 capsules Cocaine: गुरुवार शाम सीबीआई ने दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के जर्मन नागरिक को गिरफ्तार किया और इसके पास से खिलौने में छुपा कर रखे गए 270 कैप्सूल बरामद किया जिसमें 6 किलोग्राम कोकीन थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 30 करोड़ बताई गई है.

दिल्ली एयरपोर्ट से कोकीन बरामद
दिल्ली एयरपोर्ट से कोकीन बरामद (Etv Bharat)

नई दिल्लीदिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम भारतीय मूल के एक जर्मन नागरिक को लगभग 6 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोपी दोहा से नई दिल्ली के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6 ई 1308 में यात्रा कर रहा था. उसने दो सॉफ्ट टॉयज के अंदर कोकीन को कैप्सूल में भरकर छुपा रखा था. आरोपी ने टॉयज के अंदर 270 कैप्सूल छुपाए थे.

जर्मन नागरिक के पकड़े जाने के बारे में सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के जानकारी के आधार पर सीबीआई ने छह किलोग्राम कोकीन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी में खिलौने मोटे कपड़े और फोम से बने हुए हैं बॉक्स के बीच में कोकीन के कैप्सूल को छुपाया गया था. यह जानकारी सामने आई है कि सीबीआई को इस जर्मन नागरिक द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन लाई जा रही है के बारे में इंटरपोल से कुछ सूचना मिली थी जिसके बाद गुरुवार को यह कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में इंटरस्टेट ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ कर स्पेशल सेल ने सरगना समेत 4 को दबोचा, 50 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी समेत दो लोग गिरफ्तार

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार में ड्रग्स ले जाते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी समेत दो लोगों को पकड़ा था. उन्हें दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा गया था. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की जांच शुरुआती चरण में है.जून में दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक सब-इंस्पेक्टर नरेश कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था, जो कथित तौर पर राजधानी से अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कार्टेल चला रहा था. वह जनवरी से ही फरार है. हालांकि अभी तक कुमार के भारत से भागने की कोई सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में नशीले पदार्थ ले जाते ट्रैफिक पुलिस अधिकारी समेत दो लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details