धनबादः कोयलांचल के बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के कुजामा कोलियरी के देवप्रभा आउटसोर्सिंग में फायरिंग हुई है. यहां पर बाइक से बोरे में भरकर कोयला ले जा रहे लोगों को रोकना सीआईएसएफ टीम को महंगा पड़ गया. कोयला ले जा रहे बाइक को सीआईएसएफ टीम के द्वारा रोके जाने के बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंच गयीं.
इन महिलाओं ने सीआईएसएफ टीम को चारों ओर से घेर लिया. इसी बीच महिलाओं ने उनपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. महिलाओं के बीच घिरी सीआईएसएफ की टीम अपनी जान बचाने के लिए उनको कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग करने के बाद सीआईएसएफ की टीम जान बचाकर भागी. इसी बीच स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
सीआईएसएफ कमांडेंट भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को डिप्टी कमांडेंट विवेक चौधरी के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. माइंस के अंदर कोयला चोरी कर ले जाते देख सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान मौके से कोयला चोरों को भगाने लगे. इस दौरान बाइक से ले जा रहे दो कोयला चोर को सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ लिया. जिसके बाद पास के बालूगद्दा से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पंहुच गए और सीआईएसएफ के जवानों को चारों ओर से घेर लिया और पत्थरबाजी करने लगे.