धनबाद: केंद्रीय कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रुपिंदर बरार अपने तीन दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचीं. धनबाद पहुंचने के बाद उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप और बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के एना प्रोजेक्ट और आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीटी संजय सिंह, सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला, एरिया 6 के जीएम प्रणव दास मौजूद थे.
कोयला मंत्रालय की अपर सचिव ने झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा की और पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने बेलगड़िया में भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से पुनर्वासित किए जा रहे लोगों को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं और उनके विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली.
अपर सचिव रुपिंदर बरार ने कहा कि आने वाले दिनों में बेलगड़िया में बसाए जा रहे परिवारों के सदस्यों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी. सबसे पहले यहां बसे लोगों को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने बीसीसीएल के अंतर्गत चल रहे विभिन्न ओपन कास्ट माइनिंग कार्यों के तहत उत्खनन किए जा रहे कोयले की प्रशंसा की.