झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयला मंत्रालय की अपर सचिव ने किया बेलगड़िया टाउनशिप और बीसीसीएल परियोजना का निरीक्षण, विस्थापितों को रोजगार दिलाने की कही बात - Belgadia Township Inspection - BELGADIA TOWNSHIP INSPECTION

Belgadia Township Inspection. कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रूपिंदर बरार ने बेलगड़िया टाउनशिप और बीसीसीएल की परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विस्थापितों को रोजगार दिलाने की बात कही.

Belgadia Township Inspection
अधिकारियों के साथ कोयला मंत्रालय की अपर सचिव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2024, 12:11 PM IST

धनबाद: केंद्रीय कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रुपिंदर बरार अपने तीन दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचीं. धनबाद पहुंचने के बाद उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप और बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के एना प्रोजेक्ट और आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीटी संजय सिंह, सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला, एरिया 6 के जीएम प्रणव दास मौजूद थे.

बेलगड़िया टाउनशिप और बीसीसीएल परियोजना का निरीक्षण (ईटीवी भारत)

कोयला मंत्रालय की अपर सचिव ने झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा की और पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने बेलगड़िया में भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से पुनर्वासित किए जा रहे लोगों को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं और उनके विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली.

अपर सचिव रुपिंदर बरार ने कहा कि आने वाले दिनों में बेलगड़िया में बसाए जा रहे परिवारों के सदस्यों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी. सबसे पहले यहां बसे लोगों को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने बीसीसीएल के अंतर्गत चल रहे विभिन्न ओपन कास्ट माइनिंग कार्यों के तहत उत्खनन किए जा रहे कोयले की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि यहां परियोजना पर बहुत बेहतर तरीके से काम चल रहा है. मजदूर और बीसीसीएल की टीम काफी जोखिम उठाकर काम कर रही है. उत्पादन को लेकर बीसीसीएल के अधिकारियों और कर्मियों की मेहनत काफी सराहनीय है. साथ ही बेलगड़िया में रहने वाले विस्थापितों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके और कोयला उत्पादन में तेजी आए, इसके लिए कोयला भवन में समीक्षा बैठक की जाएगी.

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में अपर समाहर्ता ने किया रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण, लगातार मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत - Hazaribag registry office

यह भी पढ़ें:कोयला मंत्रालय के अपर सचिव पहुंचे धनबाद, बेलगड़िया में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का किया उद्घाटन, विस्थापितों को रोजगार से जोड़ने की कवायद

यह भी पढ़ें:झरिया विहार कॉलोनी में जागरुकता कार्यक्रम, बाल विवाह और महिलाओं से जुड़े कानूनों की जानकारी दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details