कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसमें युवक अपने घर पर ही था. तब उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. मृतक हाड़ौती के काबीना मंत्री के गनमैन का बेटा है. मृतक कोटा के जवाहर नगर इलाके में तलवंडी में अकेला ही रहता था. यहां पर एक कोचिंग संस्थान में फैकल्टी के रूप में वह कार्यरत था. गन मैन मूल रूप से भरतपुर निवासी हैं और वर्तमान में अवकाश पर चल रहे हैं. वे भरतपुर ही थे. इसकी सूचना मिलने के बाद भी कोटा पहुंचे हैं. इस मामले में कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि आत्महत्या के क्या कारण रहे हैं. फिलहाल सामने नहीं आए हैं. उनके संबंध में पड़ताल की जा रही है.
थाना अधिकारी को मिली थी सूचना : जवाहर नगर थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि गुरुवार देर रात 9:30 बजे फोन के जरिए थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी को सूचना मिली थी. जिसमें मृतक शख्स अपने परिजनों का फोन नहीं उठा रहा है. इस सूचना के बाद थाना अधिकारी चौधरी तलवंडी के ए सेक्टर स्थित मकान पर पहुंचे थे. जहां पर युवक बेहोशी की हालत में मिला था.