राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा से फिर आई दुखद खबर, अब फैकेल्टी ने की आत्महत्या - COACHING TEACHER KILLED HIMSELF

जवाहर नगर थाना इलाके में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक हाड़ौती के काबीना मंत्री के गनमैन का बेटा है.

फैकेल्टी ने किया आत्महत्या
फैकेल्टी ने किया आत्महत्या (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2025, 8:19 AM IST

कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसमें युवक अपने घर पर ही था. तब उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. मृतक हाड़ौती के काबीना मंत्री के गनमैन का बेटा है. मृतक कोटा के जवाहर नगर इलाके में तलवंडी में अकेला ही रहता था. यहां पर एक कोचिंग संस्थान में फैकल्टी के रूप में वह कार्यरत था. गन मैन मूल रूप से भरतपुर निवासी हैं और वर्तमान में अवकाश पर चल रहे हैं. वे भरतपुर ही थे. इसकी सूचना मिलने के बाद भी कोटा पहुंचे हैं. इस मामले में कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि आत्महत्या के क्या कारण रहे हैं. फिलहाल सामने नहीं आए हैं. उनके संबंध में पड़ताल की जा रही है.

थाना अधिकारी को मिली थी सूचना : जवाहर नगर थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि गुरुवार देर रात 9:30 बजे फोन के जरिए थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी को सूचना मिली थी. जिसमें मृतक शख्स अपने परिजनों का फोन नहीं उठा रहा है. इस सूचना के बाद थाना अधिकारी चौधरी तलवंडी के ए सेक्टर स्थित मकान पर पहुंचे थे. जहां पर युवक बेहोशी की हालत में मिला था.

पढ़ें: JEE एस्पिरियंट ने दी जान, एमपी से कोटा आकर कर रहा था तैयारी, 24 घंटे में दूसरा मामला - COACHING STUDENT DEATH

उसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया है. घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी गई. परिजन आज पहुंच गए हैं और अब आगे की प्रक्रिया की जाएगी. परिजन जिस तरह की शिकायत देंगे उस पर कार्रवाई होगी और पोस्टमार्टम के बाद से शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details