संभल : जिले में आगामी 19 फरवरी को कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. जबकि प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी 12 फरवरी को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का कार्यक्रम आने के बाद पुलिस प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है.
जिले की सदर तहसील क्षेत्र के गांव एचौड़ा कम्बोह में श्रीकल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास 19 फरवरी को होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने की संभावना है. कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित देशभर के तमाम साधु-संतों को शिलान्यास में आने का निमंत्रण दिया है. कार्यक्रम में वीवीआईपी के पहुंचने की संभावनाओं को लेकर संभल का पुलिस प्रशासन कई दिन से तैयारी में जुटा हुआ है.