आगरा :आगरा बुधवार (छह मार्च) से मेट्रो सिटी बन जाएगा. कोलकाता से पीएम मोदी आगरा मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण करेंगे तो सीएम योगी भूमिगत ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी. सात मार्च से आगरा की जनता के साथ ही आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक सफर कर सकेंगे. आमजन को मेट्रो में सफर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक टिकट पर कर सकेंगे. यूपीएमआरसी अधिकारी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि आगरा मेट्रो का उद्घाटन बुधवार सुबह 10 बजे होगा. पीएम मोदी कोलकाता से आगरा की मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इसका कार्यक्रम आगरा में ताजमहल भूमिगत स्टेशन पर कार्यक्रम हो रहा है. पीएम मोदी के वर्चुअल उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी आगरा मेट्रो ट्रेन में सफर भी करेंगे. इस दौरान आगरा मेट्रो की पहली ट्रेन ताज पूर्वी मेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी. जिसमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनैतिक लोग और स्कूली बच्चे समेत करीब 400 लोग सफर करेंगे. आगरा मेट्रो के उद्घाटन को लेकर प्रायोरिटी कॉरिडोर के सभी छह स्टेशनों की सजावट भी की गई है.
ताजनगरी में मेट्रो रिकॉर्ड 11 महीने में बने :यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि आगरा मेट्रो ट्रेन के 6 किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन भूमिगत स्टेशन का निर्माण रिकॉर्ड 11 महीने में पूरा हो गया है. देश के अन्य किसी भी मेट्रो ट्रेन के प्रोजेक्ट के मुकाबले आगरा में तेजी से कार्य हुआ है. 6 फरवरी 2023 को सीएम योगी ने टनल बोरिंग मशीन का उद्घाटन किया था. इसके तहत ताजमहल स्टेशन, आगरा किला स्टेशन और मनकामेश्वर मंदिर भूमिगत स्टेशन का निर्माण इस साल जनवरी में पूरा हो गया. प्रायोरिटी कॉरिडोर में ताज पूर्वी, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता और फतेहाबाद रोड स्टेशन एलिवेटेड स्टेशन हैं.
ये होंगे स्टेशन और किराया :यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि लखनऊ और कानपुर की तरह आगरा मेट्रो का किराया प्रस्तावित है. आगरा में एक स्टेशन के बीच सफर करने के लिए 10 रुपये किराया रहेगा. दो स्टेशन तक के लिए 15 रुपये किराया रहेगा. इसके साथ ही छह स्टेशन तक सफर का किराया 20 रुपये होगा. आगरा मेट्रो का टाइम टेबल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक का रहेगा.
अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा रहेगी : आगरा में मेट्रो अभी प्रॉयोरिटी कॉरिडोर छह किमी लंबा है जो जिस पर छह मेट्रो का संचालन होगा. जो तीन कोच की होगी. जिसमें अधिकतम 973 यात्रियों की क्षमता होगी. आगरा मेट्रो की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा होगी, लेकिन 70 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो चलेगी. 15वीं पीएसी मैदान स्थित डिपो में अब तक 10 मेट्रो पहुंच चुकी हैं. जिसमें आठ मेट्रो का ट्रायल चल रहा है.