उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी छह को ताजमहल स्टेशन से दिखाएंगे मेट्रो को हरी झंडी, 7 मार्च से जनता करेगी सफर - सीएम योगी आदित्यनाथ

आगरा में छह मार्च से मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगी. सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ताजमहल स्टेशन से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. आगरा मेट्रो के उद्घाटन की यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने तैयारी पूरी कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 1:48 PM IST

आगरा :आगरा बुधवार (छह मार्च) से मेट्रो सिटी बन जाएगा. कोलकाता से पीएम मोदी आगरा मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण करेंगे तो सीएम योगी भूमिगत ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी. सात मार्च से आगरा की जनता के साथ ही आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक सफर कर सकेंगे. आमजन को मेट्रो में सफर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक टिकट पर कर सकेंगे. यूपीएमआरसी अधिकारी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

आगरा में मेट्रो ट्रेन.


यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि आगरा मेट्रो का उद्घाटन बुधवार सुबह 10 बजे होगा. पीएम मोदी कोलकाता से आगरा की मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इसका कार्यक्रम आगरा में ताजमहल भूमिगत स्टेशन पर कार्यक्रम हो रहा है. पीएम मोदी के वर्चुअल उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी आगरा मेट्रो ट्रेन में सफर भी करेंगे. इस दौरान आगरा मेट्रो की पहली ट्रेन ताज पूर्वी मेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक चलेगी. जिसमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनैतिक लोग और स्कूली बच्चे समेत करीब 400 लोग सफर करेंगे. आगरा मेट्रो के उद्घाटन को लेकर प्रायोरिटी कॉरिडोर के सभी छह स्टेशनों की सजावट भी की गई है.

आगरा में दौड़ेगी मेट्रो.


ताजनगरी में मेट्रो रिकॉर्ड 11 महीने में बने :यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि आगरा मेट्रो ट्रेन के 6 किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन भूमिगत स्टेशन का निर्माण रिकॉर्ड 11 महीने में पूरा हो गया है. देश के अन्य किसी भी मेट्रो ट्रेन के प्रोजेक्ट के मुकाबले आगरा में तेजी से कार्य हुआ है. 6 फरवरी 2023 को सीएम योगी ने टनल बोरिंग मशीन का उद्घाटन किया था. इसके तहत ताजमहल स्टेशन, आगरा किला स्टेशन और मनकामेश्वर मंदिर भूमिगत स्टेशन का निर्माण इस साल जनवरी में पूरा हो गया. प्रायोरिटी कॉरिडोर में ताज पूर्वी, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता और फतेहाबाद रोड स्टेशन एलिवेटेड स्टेशन हैं.

आगरा में दौड़ेगी मेट्रो.

ये होंगे स्टेशन और किराया :यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि लखनऊ और कानपुर की तरह आगरा मेट्रो का किराया प्रस्तावित है. आगरा में एक स्टेशन के बीच सफर करने के लिए 10 रुपये किराया रहेगा. दो स्टेशन तक के लिए 15 रुपये किराया रहेगा. इसके साथ ही छह स्टेशन तक सफर का किराया 20 रुपये होगा. आगरा मेट्रो का टाइम टेबल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक का रहेगा.

आगरा में मेट्रो ट्रेन.

अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा रहेगी : आगरा में मेट्रो अभी प्रॉयोरिटी कॉरिडोर छह किमी लंबा है जो जिस पर छह मेट्रो का संचालन होगा. जो तीन कोच की होगी. जिसमें अधिकतम 973 यात्रियों की क्षमता होगी. आगरा मेट्रो की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा होगी, लेकिन 70 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो चलेगी. 15वीं पीएसी मैदान स्थित डिपो में अब तक 10 मेट्रो पहुंच चुकी हैं. जिसमें आठ मेट्रो का ट्रायल चल रहा है.

आगरा में दौड़ेगी मेट्रो.


एसएसएफ के 135 जवान करेंगे मेट्रो की सुरक्षा :स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के 135 जवान मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा करेंगे. जिन छह स्टेशन (3 भूमिगत, 3 एलिवेटेड) के बीच आगरा मेट्रो का संचालन हो रहा है. उन सभी स्टेशन पर तीन शिफ्टों में जवान ड्यूटी करेंगे. मेट्रो डिपो पर भी जवानों की ड्यूटी रहेगी. मेट्रो स्टेशन पर यात्री, उनके सामान की चेकिंग के साथ ही हर संदिग्ध व्यक्ति के साथ ही सामान पर नज़र रहेगी. मेट्रो स्टेशन पर किसी का सामान चोरी न हो, यात्रियों के साथ अभद्रता, छेड़खानी की घटना न हो. इस पर भी जवान नजर रखेंगे.

आगरा में दौड़ेगी मेट्रो.


एआई से होगी निगरानी :आगरा में मेट्रो स्टेशन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से निगरानी की जाएगी. यदि मेट्रो स्टेशन पर कोई भी सामान 5 मिनट से ज्यादा समय तक रखा रह जाता है तो एआई की मदद से अलर्ट जारी होगा. अलार्म बजने पर सुरक्षा टीम पहुंच कर लावारिस सामान को देखेगी.

आगरा में दौड़ेगी मेट्रो.


पहला कॉरिडोर : सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट के स्टेशन : सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी बस स्टैंड, आरबीएस डिग्री कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा का किला, ताज महल पश्चिमी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज ईस्ट गेट.

दूसरा कॉरिडोर :आगरा कैंट से कालिंदी विहार के स्टेशन

आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, आगरा जिला कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तान गंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समीति, कालिंदी विहार.


आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट पर नजर

- 8379 करोड़ रुपये का मेट्रो प्रोजेक्ट.
- 4300 करोड़ रुपये का ऋण यूरोपियन निवेश बैंक.
- 1820 करोड़ रुपये से बन रहे सात भूमिगत स्टेशन.
- 273 करोड़ रुपये से बन रहे तीन एलिवेटिड स्टेशन.
- 112 करोड़ रुपये से बन रही पीएसी मैदान में डिपो.
- 29 किमी. लंबाई के दो मेट्रो कॉरिडोर बनेंगे शहर में.
- 27 मेट्रो स्टेशन दो मेट्रो कॉरिडोर के ट्रैक पर बनेंगे.
- 20 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड स्टेशन.

यह भी पढ़ें : UP Budget 2023: 465 करोड़ के बजट से आगरा मेट्रो के काम को मिलेगी रफ्तार, अगस्त में शुरू होने की उम्मीद

यह भी पढ़ें : Agra Metro: टनल बनाने के लिए टीबीएम का उद्घाटन करेंगे सीएम, अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक के लिए इस रूट पर होगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details