उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा शरिया कानून से नहीं: सीएम योगी - CM YOGI VISIT IN CHANDAULI - CM YOGI VISIT IN CHANDAULI

चंदौली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI VISIT IN CHANDAULI) ने अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया. साथ ही विपक्ष पर संविधान और पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रक्रिया दी. योगी ने कहा कि मोदी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर देश के विकास पथ पर चल रही है.

चंदौली में सीएम योगी की जनसभा.
चंदौली में सीएम योगी की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 5:17 PM IST

चंदौली:लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार की कड़ी में योगी आदित्यनाथ शनिवार को चंदौली पहुंचे. इस दौरान जनसभा के माध्यम से विपक्ष पर करारे प्रहार किए. योगी ने कहा कि 400 का नारा सुनते ही समाजवादी बौखला रहे हैं. इडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को जवाब ढूंढे नहीं मिल रहे. ऐसे में ऊल जुलूल बातें फैला रहे हैं. कोई संविधान बदलने की अफवाह फैला रहा है, तो कोई पाकिस्तान से डरा रहा है.

योगी ने कहा कि देश बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगा. संविधान बदलने की बात करने वाले खुद गैर संवैधानिक तरीके से आरक्षण आदि का लाभ विशेष वर्ग को दे रहे हैं. योगी ने सपा के लिए कहा कि जो राम विरोधी हैं, वे राम भक्त होने के बात कहते हैं, लेकिन यह चुनाव राम भक्त और राम द्रोही के बीच में है. मोदी परम राम भक्त हैं. मोदी के नेतृत्व भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजित हुए.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार के दौरान पहचान का संकट खड़ा हुआ था. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का सम्मान दुनिया में बढ़ा है. पहले घोटाले और आतंकवाद के समाचार मिलते थे. आज आतंकवाद समाप्त है. कोई घटना होती है तो पाकिस्तान जवाब देता है कि मेरा हाथ नहीं है. पाकिस्तान का राग अलापने वाले पाकिस्तान चले जाएं. वहां की 23 करोड़ की आबादी भूख से जूझ रही है.

नया भारत 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहा है. 60 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये की आयुष्मान सुविधा मिल रही है. किसान सम्मन निधि, उज्ज्वला योजना और इज्जतघर का लाभ करोड़ों भारतवासियों को मिल रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को लेकर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है, झूठ का सहारा ले रहा है. बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा शरिया कानून से नहीं.

यह भी पढ़ें : Chandauli News : पूर्व सांसद रामकिसुन ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर साधा निशाना, कही यह बात

यह भी पढ़ें : चंदौली : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, अधिकारी ने तैयारियों से कराया रूबरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details