उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी पुण्यतिथिः सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने भी किया याद - महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

सीएम योगी ने लखनऊ में महात्मा गांधी (CM yogi tribute to Mahatma Gandhi) को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं बापू के विचार.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 8:19 PM IST


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर बापू को याद किया. उन्होंने अपने एक्‍स हैंडल पर लिखा, 'मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू के विचार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं. उनकी दी गई शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी महेंद्र सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.



इसे भी पढ़े-फसलों के नुकसान का मुआवजा देने में लापरवाही पर सीएम सख्त, 17 जिलों के अधिकारियों से जवाब तलब

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित कई अन्य मंत्रियों ने भी बापू को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की है. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि 'सत्य और अहिंसा' के पुजारी 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सादर नमन.

वहीं, कांग्रेस ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय पर महात्मा गांधी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर उत्तर प्रदेश मुख्यालय में स्थित बापू के प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बापू के शहादत दिवस पर प्रदेश मुख्यालय में विचार गोष्ठी जारी है. रघुपति राघव राजा राम...सबको सन्मति दे भगवान।।

यह भी पढ़े-हमें इतिहास के दायरे में बांधना गलत, ज्ञानवापी की ASI रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण संकेत मिले: सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details