उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल के बदायूं सीट छोड़ने पर सीएम योगी की चुटकी, एक प्रत्याशी ने मैदान छोड़ा, दूसरा छोड़ने की तैयारी में - cm yogi slams SP - CM YOGI SLAMS SP

बदायूं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर प्रहार किया. सीएम योगी ने कहा, कि सपा का प्रत्याशी फिर बदल दिया जाएगा. एक प्रत्याशी तो मैदान छोड़कर भाग गया. वहीं, दूसरा प्रत्याशी जल्द ही मैदान छोड़ने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 11:42 AM IST

बदायूं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने बदायूं आए थे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने बदायूं लोकसभा क्षेत्र के गन्नौर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, जहां बदायूं में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि हमारे प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद सपा के एक प्रत्याशी ने मैदान छोड़ दिया है. वहीं दूसरा प्रत्याशी मैदान छोड़ने वाला है. वही गन्नौर में बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने अपने बयान से ऐसा संदेश भी दे दिया, कि वह लोकसभा चुनाव बदायूं से नहीं लड़ेंगे. बल्कि उनके बेटे आदित्य यादव यहां से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- फिर बदलेगा सपा प्रत्याशी
7 मई को होगी वोटिंग:बदायूं में तीसरे चरण में यानी 7 मई को वोटिंग होनी है. लेकिन लोकसभा चुनाव का पारा दिन प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है. आपको बता दें आज जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. वहीं दूसरी तरफ सपा के लोकसभा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने गन्नौर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.

इसे भी पढ़े-शिवपाल यादव ने छोड़ी बदायूं सीट, कार्यकर्ता सम्मेलन में बेटे आदित्य को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव - Shivpal Left Badaun Seat

जनता चाहती है आदित्य लड़े चुनाव: बदायूं में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सपा का एक प्रत्याशी तो मैदान छोड़कर भाग गया. वहीं, दूसरा प्रत्याशी जल्द ही मैदान छोड़ने वाला है. कुछ ही देर बाद संभल जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से शिवपाल सिंह का बयान आ गया. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, कि लोग चाहते हैं कि यहां से मेरा बेटा आदित्य यादव चुनाव लड़े. इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है. बाकी जैसा राष्ट्रीय नेतृत्व चाहेगा वही होगा.

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष तथा अपने स्टार प्रचारक दुर्विजय सिंह शाक्य को इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का टिकट घोषित करने के बाद यहां से उनका टिकट काटकर वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को यहां का प्रत्याशी बनाया है. लेकिन, संभावना ऐसी नजर आ रही है, कि शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे आदित्य यादव को यहां से लांच करने की तैयारी में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़े-अखिलेश यादव बोले, दुनिया की ही नहीं, पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी है भाजपा - Akhilesh Yadav Slams BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details