मुजफ्फनगर :शुक्रतीर्थ में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा की ग्राम परिक्रमा यात्रा का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अपने साथ राम नाम लेकर चलते थे. पांच सौ वर्षों का वह इंतजार समाप्त हो चुका है. अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इसी के साथ चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि पहली बार किसान किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हैं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान समय से कराया जा रहा है. इसमें पिछले सत्र का लगभग शतप्रतिशत भुगतान हो चुका है. इसमें 105 चीनी मिलें दस दिन से भी कम समय में गन्ना भुगतान कर रही हैं. अन्य चीनी मिलें भी समय से भुगतान करने में लगी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, वह करके दिखाया है.
सीएम ने कहा कि गन्ना किसानों के जीवन में परिवर्तन हुआ. निजी नलकूपों की बिजली बिल मुफ्त है. बिजली मिल रही है और पानी भी फ्री मिलेगा. पहली बार किसान किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना है. एक जिला, एक उत्पाद का ऑर्गेनिक गुड़ देश दुनिया में निर्यात हो रहा है. कहा कि सरधना में खेल विश्वविद्यालय बन रहा है और एशियाड में स्वर्ण पदक जीतने वालों को डिप्टी एसपी का पद दिया जा रहा है. पहले की सरकारें भाई-भतीजावाद में नौकरी देती थीं. अब बिना भेदभाव के नौकरियां दी गईं हैं.