उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सुनीं शिकायतें, बोले-किसी भी दशा में बख्शे न जाएं जबरन जमीन कब्जाने वाले

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता की शिकायतें सुनीं और अफसरों को उन्हें निपटाने के निर्देश दिए. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 11:32 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग बख्शे न जाएं. उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सरकार का संकल्प है कि किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. सीएम योगी रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे.

मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान करीब दो सौ लोगों से मुलाकात कर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि, उनके रहते किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

कुछ लोगों ने भू माफिया द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भू माफिया को करारा सबक सिखाया जाएगा. उनके रहते कोई भी किसी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा. मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई करें. सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए. मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details