जलशक्ति विभाग की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी. बुंदेलखंड की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी. ललितपुर, झांसी, महोबा, मिर्जापुर जैसे जिलों से जुड़ी परियोजनाओं को मिली मंजूरी. राज्य विश्वविद्यालय से राज्य शब्द हटाने का प्रस्ताव हुआ पास. 2 निजी विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट देने का प्रस्ताव हुआ पास. महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्ताव पास. 3200 हेक्टयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टर में लगेगा मेला. महाकुंभ में घाटों का बढ़ाया जाएगा दायरा. वन विभाग से कुंभ में लकड़ी के लाट लेने के लिए 99 हजार के सापेक्ष 79 हजार लाट लेने के लिए 236 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास. बिजली विभाग में लोन लेने के लिए 1000 करोड़ का लोन 9.5% की दर से हुडको से लेने का प्रस्ताव हुआ पास. वर्ष 2024 25 की के लिए स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी.
योगी कैबिनेट बैठक; फिर नहीं आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ट्रांसफर पॉलिसी समेत 41 प्रस्ताव मंजूर - UP Cabinet Meeting - UP CABINET MEETING
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 11, 2024, 10:01 AM IST
|Updated : Jun 11, 2024, 1:37 PM IST
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी से मिली करारी हार के बाद भाजपा चिंतन में जुट गई है. चुनाव के बाद यूपी की योगी सरकार की आज पहली कैबिनेट बैठक हो रही है. लोकसभा चुनाव के बाद हुई समीक्षा बैठक में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हुए थे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा डेंट लगा था. भाजपा और उसके सहयोगी 37 सीट पर ही सिमट कर रह गए थे. जबकि पिछले चुनाव में ये आंकड़ा 64 का था. अब आज होने वाली बैठक में देखना होगा कौन-कौन से महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगती है. विकास कार्यों से जुड़े कई विभागों के प्रस्तावों को हरी झंडी दी जा सकती है.
LIVE FEED
जलशक्ति विभाग के 26 प्रस्ताव पास, महाकुंभ 2025 की तैयारियों को मिली मंजूरी
यूपी कैबिनेट में 41 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
यूपी कैबिनेट में 41 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी. बरेली में फ्यूचर यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी को मंजूरी. हुडको से 1000 करोड़ के लिए गए लोन की गारंटी लेगी सरकार, ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ने को दी मंजूरी. पहले 11705 करोड़ रुपए लागत थी, अब 13005 करोड़ रुपए लागत हो गई है. बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत 537 करोड़ लागत करने के प्रस्ताव को मंजूरी. नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए धनराशि को मंजूरी. लखीमपुर में बनाया जाएगा हवाई अड्डा, प्रस्ताव को दी मंजूरी. आईआईटी कानपुर में बनेगा मेडिकल रिसर्च सेंटर, 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने को दी मंजूरी.
ट्रांसफर पॉलिसी को यूपी कैबिनेट ने दी मंजूरी
ट्रांसफर पॉलिसी को योगी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. प्रदेश के लाखों कमर्चारियों के जून महीने में होने वाले ट्रांसफर को लेकर स्थानांतरण नीति को मंजूरी दी गई है. अब 30 जून तक यूपी में हो सकेंगे तबादले. आईएएस, आईपीएस, पीपीएस पीसीएस के होंगे बंपर तबादले. लंबे समय से विभागों में जमे अफसरों के होंगे स्थानांतरण.
जितिन प्रसाद ने पीडब्ल्यूडी मंत्री पद से दिया इस्तीफा
योगी मंत्रिमंडल में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने दिया इस्तीफा, पीलीभीत से सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शपथ लेने बाद यूपी सरकार से दिया इस्तीफा.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कैबिनेट बैठक में पहुंचे, केशव प्रसाद एबसेंट
योगी कैबिनेट की बैठक के लिए मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. लेकिन, मंत्री परिषद की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे. बैठक के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अन्य मंत्री पहुंच चुके हैं. बता दें कि केशव प्रसाद लोकसभा चुनाव के बाद हुई योगी की समीक्षा बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. उस समय भी वे दिल्ली में मौजूद थे.
बैठक में मौजूद रहेंगे यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक
कानपुर आईआईटी में मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपए के अंशदान देने का का प्रस्ताव आ सकता है. कैबिनेट बैठक में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक के साथ सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ बैठक करके जनता के बीच जाकर जनता की समस्या सुनते और अफसरों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को लेकर दिशा निर्देश दिए थे.
कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को मिल सकती है मंजूरी
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद योगी मंत्रिमंडल कि यह पहली बैठक है, जिसमें विकास कार्यों से जुड़े कई विभागों के प्रस्तावों को हरी झंडी दी जा सकती है. साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर राज्य सरकार ट्रांसफर पॉलिसी भी कैबिनेट की बैठक में लाकर उसे मंजूरी दे सकती है. कैबिनेट बैठक में आज दो दर्जन के करीब प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है। इंडस्ट्री, आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी, कृषि चिकित्सा विभाग के प्रस्ताव शामिल किए जा सकते हैं।इसके साथ ही डिफेंस कारीडोर नीति से जुड़े प्रस्ताव, औद्योगिक निवेश, रोजगार प्रोत्साहन नीतियों में बदलाव का प्रस्ताव भी आने की उम्मीद जताई जा रही है