ETV Bharat / state

महाकुंभ 35वां दिन; राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया संगम स्नान, केंद्रीय मंत्री गडकरी-धर्मेंद्र प्रधान ने भी लगाई पुण्य की डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले में आज भी काफी भीड़ है.
महाकुंभ मेले में आज भी काफी भीड़ है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 6:55 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 7:01 PM IST

महाकुंभ का आज 35वां दिन है. वीकेंड पर शनिवार से ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है. आज भी घाटों पर तड़के से ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ की वजह से मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सड़कों पर कई किमी तक जाम लगा है. संगम रेलवे स्टेशन भी बंद है. इसके अलावा सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए गए हैं. वहीं शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. ये सभी महाकुंभ आने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. घटना में कई घायल भी हुए हैं. उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाकुंभ दौरे पर हैं. सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 में जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके बाद वह स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) भी पहुंचे. सेक्टर 21 में संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में चल रहे शिवकथा में भी शामिल हुए. अभी तक महाकुंभ में कुल 51.47 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं आज दोपहर 2 बजे तक त्रिवेणी में 1 करोड़ 2 लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. रात तक यह आंकड़ा डेढ़ करोड़ के करीब पहुंच सकता है.

LIVE FEED

7:01 PM, 16 Feb 2025 (IST)

प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

प्रयागराज में श्रद्धालुओं की महाभीड़ को देखते हुए 8वीं तक के छात्रों के लिए 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान 8वीं तक के छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में कराने का निर्देश जारी किया गया है. जिला अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले से हिंदी-अंग्रेजी सभी माध्यम के स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि फरवरी महीने में अब तक 8वीं तक के छात्र भीड़ के कारण स्कूल नहीं जा सके हैं और उनकी क्लासेज लगातार ऑनलाइन मोड में ही चल रही हैं.

6:54 PM, 16 Feb 2025 (IST)

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने संगम में लगाई डुबकी

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. त्रिवेणी स्नान के बाद राज्यपाल ने पूजन-अर्चना की.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया संगम स्नान
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया संगम स्नान (Photo Credit; ETV Bharat)

2:46 PM, 16 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संगम में लगाई डुबकी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी प्रयागराज दौरे पर हैं. वह प्रयागराज हवाई अड्डे से महाकुंभ मेले के लिए रवाना हुए. संगम में उन्होंने डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ राज्य सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संगम में लगाई डुबकी (Video Credit; ETV Bharat)

2:18 PM, 16 Feb 2025 (IST)

मेला क्षेत्र में हर तरफ नजर आ रही भक्तों की भीड़

मेला क्षेत्र खचाखच भरा हुआ है. संगम पर लगातार लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. प्रशासन इंतजामों को बेहतर बनाने में जुटा है.

मेला क्षेत्र खचाखच भरा हुआ है.
मेला क्षेत्र खचाखच भरा हुआ है. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:17 PM, 16 Feb 2025 (IST)

रविवार को छुट्टी के दिन संगम पर काफी भीड़

महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पुण्य और आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ी है. रविवार की छुट्टी के दिन मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक में भारी भीड़ है. पूरे शहर में जाम के हालात बने हुए हैं.

संगम पर आज काफी भीड़ है.
संगम पर आज काफी भीड़ है. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:00 PM, 16 Feb 2025 (IST)

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्नान के बाद की पूजा-अर्चना

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद पूजा भी की.

धर्मेंद्र प्रधान ने स्नान के बाद की पूजा.
धर्मेंद्र प्रधान ने स्नान के बाद की पूजा. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:55 PM, 16 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परिवार समेत किया स्नान, देशवासियों की खुशहाली की कामना

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महाकुंभ में परिवार समेत डुबकी लगाई. उन्होंने स्नान के बाद मां गंगा की पूजा की. देश की तरक्की और देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परिवार समेत किया स्नान
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परिवार समेत किया स्नान (Photo Credit; ETV Bharat)

1:48 PM, 16 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी लगाई डुबकी, बोले- यहां आकर बहुत अच्छा लगा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. कहा कि प्रयागराज आकर काफी अच्छा लगा. यहां का अनुभव शानदार रहा.

12:44 PM, 16 Feb 2025 (IST)

डीएम की अपील, मेले में स्नान के बाद रुके न श्रद्धालु

प्रयागराज के जिला अधिकारी रवींद्र कुमार मंदार के अनुसार प्रयाग में यातायात को सुचारू रखने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल है. लोगों से अपील है कि पवित्र स्नान के बाद रुके नहीं, तुरंत गंतव्य के लिए रवाना हो जाएं.

12:41 PM, 16 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आज लगाएंगे डुबकी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आज प्रयागराज दौरे पर हैं. वह प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां से वह महाकुंभ मेले के लिए रवाना हो गए. वह संगम में डुबकी लगाएंगे.

12:28 PM, 16 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से लिया महाकुंभ भीड़ का जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं. उन्होंने हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया.

12:09 PM, 16 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में जलवायु सम्मेलन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया हिस्सा

महाकुंभ में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ. सेक्टर 25 में आयोजित जलवायु सम्मेलन के उद्घाटन कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ ही परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद जी महाराज और स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज भी मौजूद रहे.

महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी. (Video Credit; ETV Bharat)

11:59 AM, 16 Feb 2025 (IST)

रेलवे स्टेशनों पर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मिल रहा प्रवेश

दिल्ली भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. रेलवे स्टेशनों पर निर्धारित प्रोटोकाल के तहत श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज और उसके आसपास के 8 मुख्य स्टेशनों प्रोटोकॉल के तहत आगमन और प्रस्थान की व्यवस्था की गई है. ज्यादातर स्टेशनों पर एक साइड से प्रवेश जबकि दूसरी तरफ से निकासी की व्यवस्था है. इससे लोगों का क्रिस क्रॉस मूवमेंट नहीं होता. यात्रिकों की संख्या के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है.

11:43 AM, 16 Feb 2025 (IST)

सड़कों पर रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

एमपी-मुंबई को जोड़ने वाले बॉर्डर पर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है. वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि 15 से 16 घंटे ऐसे ही आगे बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक महाकुंभ पहुंच नहीं पाए हैं. स्थिति यह हो गई कि वाहन में बैठे-बैठे हाथ-पैर भी जाम हो जा रहे हैं. रीवा, चित्रकूट, झांसी से आने वाले श्रद्धालु भी इसी रास्ते से होकर जाते हैं. अवकाश का दिन होने के कारण जबरदस्त भीड़ है.

कई किमी तक लगा जाम. (Video Credit; ETV Bharat)

8:57 AM, 16 Feb 2025 (IST)

छुट्टी के दिन उमड़ी भीड़, ड्रोन कैमरे से देखिए संगम का नजारा

रविवार को छुट्टी के दिन आज सुबह से ही काफी भीड़ है. घाटों पर हर तरफ भीड़ नजर आ रही है. पावन स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर काफी लोग पहुंच रहे हैं. ड्रोन कैमरे में हर तरफ भीड़ नजर आ रही है.

8:53 AM, 16 Feb 2025 (IST)

राहुल गांधी बोले- सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना

राहुल गांधी ने भी नई दिल्ली भगदड़ हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कई के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.

7:58 AM, 16 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी भगदड़ पर जताया अफसोस, लिखी ये बात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नई दिल्ली भगदड़ हादसे पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

6:59 AM, 16 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया शोक, लिखा- मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ

सीएम योगी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर अफसोस जाहिर किया है. सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

महाकुंभ का आज 35वां दिन है. वीकेंड पर शनिवार से ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है. आज भी घाटों पर तड़के से ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ की वजह से मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सड़कों पर कई किमी तक जाम लगा है. संगम रेलवे स्टेशन भी बंद है. इसके अलावा सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए गए हैं. वहीं शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. ये सभी महाकुंभ आने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. घटना में कई घायल भी हुए हैं. उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाकुंभ दौरे पर हैं. सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 में जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके बाद वह स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) भी पहुंचे. सेक्टर 21 में संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में चल रहे शिवकथा में भी शामिल हुए. अभी तक महाकुंभ में कुल 51.47 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं आज दोपहर 2 बजे तक त्रिवेणी में 1 करोड़ 2 लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. रात तक यह आंकड़ा डेढ़ करोड़ के करीब पहुंच सकता है.

LIVE FEED

7:01 PM, 16 Feb 2025 (IST)

प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

प्रयागराज में श्रद्धालुओं की महाभीड़ को देखते हुए 8वीं तक के छात्रों के लिए 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान 8वीं तक के छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में कराने का निर्देश जारी किया गया है. जिला अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले से हिंदी-अंग्रेजी सभी माध्यम के स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि फरवरी महीने में अब तक 8वीं तक के छात्र भीड़ के कारण स्कूल नहीं जा सके हैं और उनकी क्लासेज लगातार ऑनलाइन मोड में ही चल रही हैं.

6:54 PM, 16 Feb 2025 (IST)

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने संगम में लगाई डुबकी

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. त्रिवेणी स्नान के बाद राज्यपाल ने पूजन-अर्चना की.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया संगम स्नान
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया संगम स्नान (Photo Credit; ETV Bharat)

2:46 PM, 16 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संगम में लगाई डुबकी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी प्रयागराज दौरे पर हैं. वह प्रयागराज हवाई अड्डे से महाकुंभ मेले के लिए रवाना हुए. संगम में उन्होंने डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ राज्य सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संगम में लगाई डुबकी (Video Credit; ETV Bharat)

2:18 PM, 16 Feb 2025 (IST)

मेला क्षेत्र में हर तरफ नजर आ रही भक्तों की भीड़

मेला क्षेत्र खचाखच भरा हुआ है. संगम पर लगातार लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. प्रशासन इंतजामों को बेहतर बनाने में जुटा है.

मेला क्षेत्र खचाखच भरा हुआ है.
मेला क्षेत्र खचाखच भरा हुआ है. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:17 PM, 16 Feb 2025 (IST)

रविवार को छुट्टी के दिन संगम पर काफी भीड़

महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पुण्य और आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ उमड़ी है. रविवार की छुट्टी के दिन मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक में भारी भीड़ है. पूरे शहर में जाम के हालात बने हुए हैं.

संगम पर आज काफी भीड़ है.
संगम पर आज काफी भीड़ है. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:00 PM, 16 Feb 2025 (IST)

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्नान के बाद की पूजा-अर्चना

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद पूजा भी की.

धर्मेंद्र प्रधान ने स्नान के बाद की पूजा.
धर्मेंद्र प्रधान ने स्नान के बाद की पूजा. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:55 PM, 16 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परिवार समेत किया स्नान, देशवासियों की खुशहाली की कामना

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महाकुंभ में परिवार समेत डुबकी लगाई. उन्होंने स्नान के बाद मां गंगा की पूजा की. देश की तरक्की और देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परिवार समेत किया स्नान
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परिवार समेत किया स्नान (Photo Credit; ETV Bharat)

1:48 PM, 16 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी लगाई डुबकी, बोले- यहां आकर बहुत अच्छा लगा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. कहा कि प्रयागराज आकर काफी अच्छा लगा. यहां का अनुभव शानदार रहा.

12:44 PM, 16 Feb 2025 (IST)

डीएम की अपील, मेले में स्नान के बाद रुके न श्रद्धालु

प्रयागराज के जिला अधिकारी रवींद्र कुमार मंदार के अनुसार प्रयाग में यातायात को सुचारू रखने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल है. लोगों से अपील है कि पवित्र स्नान के बाद रुके नहीं, तुरंत गंतव्य के लिए रवाना हो जाएं.

12:41 PM, 16 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आज लगाएंगे डुबकी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आज प्रयागराज दौरे पर हैं. वह प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां से वह महाकुंभ मेले के लिए रवाना हो गए. वह संगम में डुबकी लगाएंगे.

12:28 PM, 16 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से लिया महाकुंभ भीड़ का जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं. उन्होंने हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया.

12:09 PM, 16 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में जलवायु सम्मेलन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया हिस्सा

महाकुंभ में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ. सेक्टर 25 में आयोजित जलवायु सम्मेलन के उद्घाटन कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ ही परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद जी महाराज और स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज भी मौजूद रहे.

महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी. (Video Credit; ETV Bharat)

11:59 AM, 16 Feb 2025 (IST)

रेलवे स्टेशनों पर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मिल रहा प्रवेश

दिल्ली भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. रेलवे स्टेशनों पर निर्धारित प्रोटोकाल के तहत श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज और उसके आसपास के 8 मुख्य स्टेशनों प्रोटोकॉल के तहत आगमन और प्रस्थान की व्यवस्था की गई है. ज्यादातर स्टेशनों पर एक साइड से प्रवेश जबकि दूसरी तरफ से निकासी की व्यवस्था है. इससे लोगों का क्रिस क्रॉस मूवमेंट नहीं होता. यात्रिकों की संख्या के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है.

11:43 AM, 16 Feb 2025 (IST)

सड़कों पर रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

एमपी-मुंबई को जोड़ने वाले बॉर्डर पर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है. वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि 15 से 16 घंटे ऐसे ही आगे बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक महाकुंभ पहुंच नहीं पाए हैं. स्थिति यह हो गई कि वाहन में बैठे-बैठे हाथ-पैर भी जाम हो जा रहे हैं. रीवा, चित्रकूट, झांसी से आने वाले श्रद्धालु भी इसी रास्ते से होकर जाते हैं. अवकाश का दिन होने के कारण जबरदस्त भीड़ है.

कई किमी तक लगा जाम. (Video Credit; ETV Bharat)

8:57 AM, 16 Feb 2025 (IST)

छुट्टी के दिन उमड़ी भीड़, ड्रोन कैमरे से देखिए संगम का नजारा

रविवार को छुट्टी के दिन आज सुबह से ही काफी भीड़ है. घाटों पर हर तरफ भीड़ नजर आ रही है. पावन स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर काफी लोग पहुंच रहे हैं. ड्रोन कैमरे में हर तरफ भीड़ नजर आ रही है.

8:53 AM, 16 Feb 2025 (IST)

राहुल गांधी बोले- सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना

राहुल गांधी ने भी नई दिल्ली भगदड़ हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कई के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.

7:58 AM, 16 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी भगदड़ पर जताया अफसोस, लिखी ये बात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नई दिल्ली भगदड़ हादसे पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

6:59 AM, 16 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया शोक, लिखा- मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ

सीएम योगी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर अफसोस जाहिर किया है. सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Last Updated : Feb 16, 2025, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.