उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने दलित बस्ती के लोगों के साथ मनाई दीपावली और बच्चों को बांटे चॉकलेट, संतों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभु श्रीराम से की प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना, अयोध्या दीपोत्सव के भव्य आयोजन के लिए जताया सभी का आभार

Etv Bharat
दलित बस्ती में बच्चों को चॉकलेट बांटते सीएम योगी. (Photo Credit; UP Government)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

अयोध्या: भव्य दीपोत्सव के अलगे दिन गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई. विधिपूवर्क दर्शन-पूजन करने के बाद श्रीरामजन्मभूमि पहुंचे, जहां भगवान रामलला के भी दर्शन पूजन किये और जनमानस के सुखी व स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अयोध्या के अभिराम दास वार्ड स्थित मीरापुर बुलंदी दलित बस्ती पहुंकर दलित महिलाओं को दीपावली पर उपहारस्वरूप मिठाई व वस्त्र वितरित किये. इसके साथ ही छोटे बच्चों को चॉकलेट भी दिया. सीएम के हाथों चॉकलेट पाकर बच्चे भी चहकते दिखे.

संतों से मुलाकात कर दी बधाईःदलित बस्ती में दीपावली मिलन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी कारसेवकपुरम पहुंचकर अयोध्या के संतों के साथ मुलाकात की. मुलाकात में उन्होंने दीपोत्सव आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया व दीपावली की शुभकामनाएं दीं. कारसेवकपुरम में संतो से मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव अयोध्या की पहचान बन गया है. दीपोत्सव से देशवासियो को दुनिया में सम्मान मिलता है. आरएसएस के नेतृत्व और पूज्य संतो के आशीर्वाद से भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गये हैं.

रामलला के दर्शन करते सीएम योगी. (Photo Credit; UP Government)

इस बार विशेष है अयोध्या की दीपावलीःइस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज दीपावली का पावन पर्व है. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या धाम त्रेता युग में दीप मालाओं से जगमग हुआ था. हजारों वर्षों के बाद भी यह पर्व पूरे देश का एक उत्सव बन गया है. हर सनातनधर्मावलंबी बड़े विश्वास व श्रद्धा भाव के साथ इस कार्यक्रम के साथ जुड़ा हुआ है. इस बार की दीपावली तो विशेष है. 500 वर्षों के एक लंबे अंतराल के बाद प्रभु श्री राम अपने स्वयं के धाम में विराजमान हुए हैं. प्रभु श्री राम लाल अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होकर हम पर साक्षात अपना आशीर्वाद बरसा रहे हैं.

हनुमानगढ़ी में दर्शन करते सीएम. (Photo Credit; UP Government)

समृद्धि का कारक बने यह प्रकाश पर्वःमुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व हमें एक-एक दीप के साथ जुड़कर, सर्वत्र ज्ञान, धर्म, शिक्षा के प्रकाश के प्रसार का संदेश दे रहा है. प्रदेशवासियों व सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह प्रकाश पर्व उत्साह, उमंग, सुख और समृद्धि का कारक बने, यही कामना इस अवसर पर करता हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि आज अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ अनुसूचित जाति की बस्ती में मुझे दीपावली के मिष्ठान के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है.

बजरंगबली की गदा सदा सनातन विरोधियों पर चलेगीःसीएम ने कहा कि अयोध्या के नागरिकों और संतों ने जो कहा सरकार ने वो कर दिखाया है, अब आप सभी का दायित्व है कि इस सम्मान को बुलंदियों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि यह समय चैन से सोने का नहीं है, जो सोएगा वो खोएगा. जाति, मत, भाषा, मजहब के नाम पर हमें बटना नहीं है. हम बटेंगे तो कटेंगे. उन्होंने कहा कि बजरंगबली की गदा सदा सनातन विरोधियों पर चलेगी. सनातन और भारत को नुकसान अब नहीं चलेगा. हमारे अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों का डटकर मुकाबला करना होगा. भारत का हित सनातन धर्म के साथ जुड़ा है. हमारी पहचान विज्ञापन नहीं, हमारी सेवा के संकल्प होने चाहिए. उन्होंने श्रीराम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

नृत्य गोपाल दास महराज से कुशलक्षेम पूछते सीएम. (Photo Credit; UP Government)

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज का कुशलक्षेम जानाःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिराम दास छावनी पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महराज से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. सीएम ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की. इसके अलावा उन्होंने दिगंबर अखाड़ा में सुरेश दास जी महाराज से मुलाकात की. वहीं सीएम बड़ा भक्त माल भी गए, जहां उन्होंने किशोर दास जी महाराज से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. यहां सीएम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान महंत अवधेश दास व अन्य संत भी मौजूद रहें. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और संतजन व नागरिक उपस्थित रहे. अयोध्या का दो दिवसीय कार्यक्रम सकुशल निपटाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें-वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाने पहुंचे CM योगी, 74 विकास परियोजनाओं की दी सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details