संभल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर संभल में भड़की हिंसा के बीच मुस्लिम युवती कोतवाली पहुंची और अपने हाथ में रची मेहंदी दिखाकर पुलिस वालों से उसके भाई को छोड़ने की गुहार लगाने लगी. युवती का कहना था कि कल वह दुल्हन बनने वाली है. उसका कल निकाह है. यही नहीं आज भी उसके घर में निकाह है. आज उसकी बहन का निकाह.
लेकिन, पुलिस अचानक घर आई और उनके भाई को उठाकर ले गई. युवती के अनुसार तीन युवक घर में आकर छुपे थे और छत के रास्ते भाग गए. हमें तो यह भी नहीं पता कि कौन घर में घुसा था और वह लोग कैसे आए. किस इरादे से आए. युवती के साथ उसके परिवार की कई महिलाएं भी थीं.
मामला जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट गर्वी का है. यहां के रहने वाले नईम नाम के शख्स को पुलिस हिंसा मामले में हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई थी. नईम की बहन गुलिस्तां का कहना है कि सोमवार को महिलाएं इकट्ठा होकर कोतवाली संभल पहुंची, जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि घर में आज और कल शादी है.
आज तसलीम की शादी है और कल गुलिस्तां यानी उसकी खुद की शादी है. पुलिस ने उनकी बात सुनने के बाद जांच की बात कहते हुए घर जाने के लिए कहा, लेकिन महिलाएं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्स को घर का सबसे बड़ा बेटा बताकर छोड़ने की मांग करती रहीं.
बता दें कि महिलाएं अपने हाथों में शादी के कार्ड लेकर पहुंची थीं. वहीं दुल्हन सहित अन्य महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगी थी. सभी महिलाएं नईम को बेकसूर बताते हुए उसे छोड़ने की गुहार लगा रही थीं.