ETV Bharat / state

हवाई सैर करते हुए पहुंचे दुधवा नेशनल पार्क, लखनऊ से दुधवा से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू, जानिए कितना है किराया

पर्यटन मंत्री ने किया एयर सेवा का शुभारंभ, लखनऊ एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर भरेगा उड़ान, विदेशी पर्यटकों के लिए राह होगी आसान

Etv Bharat
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान लखीमपुर खीरी के लिए, एयर सेवाओं का शुभारम्भ (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 5:45 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को सुबह 9 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पर्यटन मंत्री द्वारा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान लखीमपुर खीरी के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं का शुभारम्भ किया.


बता दें कि दुधवा टाइगर रिज़र्व का कोर जॉन 884 वर्ग किमी में स्थापित है. यह नेशनल पार्क विदेशों में भी फेमस है. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में बेशकीमती वृक्ष, लता, पौधे, घारों, बाघ, तेंदुआ, भालू, हाथी गैण्डा, हिरन, सरीसृप, पक्षी व अन्य जीव जंतु आकर्षण का केंद्र हैं.

पर्यटन मंत्री ने किया एयर सेवा का शुभारंभ (Video Credit; ETV Bharat)


इस राष्ट्रीय उद्यान की जैव विविधता को देखने के लिए घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक यहां प्रतिवर्ष आते हैं. दुधवा के एक तरफ मोहाना एवं दूसरी तरफ शारदा नदी है. दुधवा प्रदेश का एकमात्र ऐसा राष्ट्रीय उद्यान है, जहां प्रथम गैण्डा पुनर्वास केन्द्र सफल रहा है. द्वितीय गैण्डा पुनर्वास केन्द्र की शुरुआत की गई है.


लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की दूरी लगभग 250 किमी है. सड़क से जाने के लिए लगभग 4.5 घण्टों का सफर तय करना पड़ता है. अधिक से अधिक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के समीप स्थित पलिया हवाई पट्टी तक की चार्टर सेवा मेसर्स Jet serve Aviation Private Limited द्वारा प्रारम्भ की गई है. इसकी बुकिंग www.flyola.in पर की जा सकती है. शुरुआती दिनों में प्रति पर्यटक लगभग 5000 रुपये निर्धारित किया गया है.
इस सेवा के शुरू होने से लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक कम समय में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा . पर्यटक दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, किशनपुर वन्य जीव विहार का भ्रमण कर उत्तर प्रदेश के प्राकृतिक सौन्दर्य एवं वाइल्ड लाइफ का अनुभव कर सकेंगे.

यह भी पढ़े : शौचालयों की दीवारों पर पेंटिंग कराएगी योगी सरकार, लिखे जाएंगे जागरूकता संदेश, आज से शुरू होगा अभियान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को सुबह 9 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पर्यटन मंत्री द्वारा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान लखीमपुर खीरी के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं का शुभारम्भ किया.


बता दें कि दुधवा टाइगर रिज़र्व का कोर जॉन 884 वर्ग किमी में स्थापित है. यह नेशनल पार्क विदेशों में भी फेमस है. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में बेशकीमती वृक्ष, लता, पौधे, घारों, बाघ, तेंदुआ, भालू, हाथी गैण्डा, हिरन, सरीसृप, पक्षी व अन्य जीव जंतु आकर्षण का केंद्र हैं.

पर्यटन मंत्री ने किया एयर सेवा का शुभारंभ (Video Credit; ETV Bharat)


इस राष्ट्रीय उद्यान की जैव विविधता को देखने के लिए घरेलू एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक यहां प्रतिवर्ष आते हैं. दुधवा के एक तरफ मोहाना एवं दूसरी तरफ शारदा नदी है. दुधवा प्रदेश का एकमात्र ऐसा राष्ट्रीय उद्यान है, जहां प्रथम गैण्डा पुनर्वास केन्द्र सफल रहा है. द्वितीय गैण्डा पुनर्वास केन्द्र की शुरुआत की गई है.


लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की दूरी लगभग 250 किमी है. सड़क से जाने के लिए लगभग 4.5 घण्टों का सफर तय करना पड़ता है. अधिक से अधिक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के समीप स्थित पलिया हवाई पट्टी तक की चार्टर सेवा मेसर्स Jet serve Aviation Private Limited द्वारा प्रारम्भ की गई है. इसकी बुकिंग www.flyola.in पर की जा सकती है. शुरुआती दिनों में प्रति पर्यटक लगभग 5000 रुपये निर्धारित किया गया है.
इस सेवा के शुरू होने से लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक कम समय में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा . पर्यटक दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, किशनपुर वन्य जीव विहार का भ्रमण कर उत्तर प्रदेश के प्राकृतिक सौन्दर्य एवं वाइल्ड लाइफ का अनुभव कर सकेंगे.

यह भी पढ़े : शौचालयों की दीवारों पर पेंटिंग कराएगी योगी सरकार, लिखे जाएंगे जागरूकता संदेश, आज से शुरू होगा अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.