अलीगढ़: जिले में सरकारी पिस्टल की गोली से एसओजी प्रभारी के घायल हो गई. घटना तब हुई जब सोमवार को वह अपनी सरकारी पिस्टल जमा करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे थे. पिस्टल जमा करने के दौरान अचानक गोली चल गई, जिससे एसओजी प्रभारी अंकित चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली उनके कमर में लगी है. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अब खतरे से बाहर है.
गौरतलब है कि अंकित चौधरी को हाल ही में एसओ गंगीरी का कार्यभार सौंपा गया था. इस घटना ने पुलिस विभाग की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. थाना कोतवाली में एक महिला पासपोर्ट बनाने गई थी. वेरिफिकेशन के दौरान दारोगा की लापरवाही से महिला के सिर में गोली लग गई थी. महिला की मौत के बाद दारोगा को निलंबित किया गया था.
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार अपनी सरकारी पिस्टल आर्मरी में जमा करने गए थे. इस दौरान साफ सफाई करते हुए पिस्टल अचानक नीचे गिर गई. जिससे गोली दीवार से टकराते हुए उनके कमर में लग गई. इलाज के लिए उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. डॉक्टर ने अभी उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. संबंधित अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-रिटायर्ड फौजी बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से पिता के सीने में मारी गोली, हत्या के बाद गांव से भागा