लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईजीआरएस (IGRS), सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) और संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त रुख अख्तियार किया है. पिछले कई दिनों से सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही और हीलाहवाली की शिकायतें मिल रहीं थीं. इस पर उन्होंने इन जिलों के डीएम और एसएसपी, एसपी की रिपोर्ट तलब की है. माना जा रहा है कि लापरवाह डीएम और एसएसपी, एसपी की रिपोर्ट मिलते ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
देवरिया, भदोही और गोंडा के शिकायतकर्ताओं ने जताया असंतोष:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले एक उच्च स्तरीय बैठक में आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन और संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए थे. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने हाल ही में शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की. देवरिया, भदोही, गोंडा, ललितपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, आजमगढ़ और मीरजापुर के शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन की कार्य प्रणाली पर असंतोष जताया है.
यूपी के 9 जिलों से नहीं मिला अच्छा फीडबैक:उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश के कई जिलों का प्रदर्शन ठीक नहीं है. इसमें शिकायतों के निस्तारण के बाद सीएम हेल्पलाइन एवं सीएम डैशबोर्ड से लिए गए फीड बैक में शिकायतकर्ताओं ने असंतोष जताया है. इनमें देवरिया, भदोही, गोंडा, ललितपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, आजमगढ़ और मीरजापुर के जिले शामिल हैं.